इश्क तो करता है हर कोई,
मेहबूब पे मरता है हर कोई,
कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो,
तुम पर मरेगा हर कोई…
स्वतंत्रता दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
Ishq To Karta Hai Har Koi,
Mehboob Pe Marta Hai Har Koi,
Kabhi Watan Ko…
Mehboob Bana Kar Dekho,
Tum Par Marega Har Koi…
Swatantrata Diwas Ki Aapko Hardik Subhkamnaye
Naa poochho jamaney ko,
Kya hamari kahani hain,
Hamari pehchaan to sirf ye hai
Ki hum sirf hindustani hain…!!
सदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा
सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा
गूंज उठता हैं जहां में चारो ओर…..
लोगो की जुबान से वन्दे मातरम का नारा
वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या
ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा
जो शहीद हो गए वो अमर कहलाये अक्सर
उनकी कुरबानियों के आगे सदा नमन हमारा
इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की
सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा!!
ना कुछ सोचा ना कुछ समझा ,
तन पर धोती कंधे पर गमछा।
निकल पड़े वो सिना तान के ,
चले चुकाने माटी का मोल।
ना लाठी से ना डंडों से
ना ही उनके मुस्टंडों से,
ना रुपयों से ना पैसों से
कोई ना पाया उनको तोल।
धुन सवार है स्वतंत्रता की
चाहे जो कुछ लेलो मोल,
घर भी छोड़ा बार भी छोड़ा
अब जाओ तुम इस देश को छोड़।
भारत के उन वीर सपूतो को मेरा शत् शत् नमन..
जिन्होंने हमे अंग्रेजों से मुक्त कराया था,
अपनी जान जोखिम में डालकर हमे यह दिन दिखाया था,
खून से लथ-पथ होकर अपनी जान को गवाया था..
कुर्बानी उनकी याद कर आज भी आँखें नम हो जाती हैं,
बहादुरी भगत सिंह जैसे सेनानियों की हमे हैरान कर जाती है!
आओ सब मिलकर स्वतंत्रता दिवस मनाये..
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण करें और तिरंगा ऊँचा फहरायें !!
जय हिंद ! जय भारत !
हिमालय की खड़ी चट्टान पढ़कर आये हो,
हारा हुआ सिकंदर महान पढ़कर आये हो,
और तुम ये सिर पर मिट्टी जो लगा रहे हो,
लगता है तुम हिन्दुस्तान पढ़ कर आये हो।
Happy Independence Day