
कभी पीठ पीछे आपकी बात चले तो
घबराना मत क्योंकि बात तो उन्ही की होती है,
जिनमें कोई बात होती है!
Kabhi Peeth Piche Aapki Baat Chale To
Ghabrana Mat Kyoki Baat To Unhi Ki Hoti Hai
Jinmein Koi Baat Hoti Hai!
बदला लेने के लिए मत सोचो,
आराम से बैठो और प्रतीक्षा करो,
जिन लोगों ने आपके साथ बुरा किया है
अंत में उनके साथ भी बुरा ही होगा!
कौआ कोयल की आवाज को दबा सकता है..
मगर खुद की आवाज मधुर नहीं बना सकता,
उसी तरह निंदा करने वाला व्यक्ति,
सज्जन को बदनाम कर सकता है,
मगर खुद सज्जन नहीं बन सकता!
Also Read This
There is so good lines. I’m impressed to your site. Carry on.