Kabhi Kiya Karte The Hazaron Baatein!!

Baatein Sad Aansu Shayari in Hindi With Images
Baatein Sad Aansu Shayari in Hindi With Images

जुबान से नाम लेते है,
आंखो से आंसु छलक जाते है…!!
कभी किया करते थे हजारों बातें,
आज एक बात के लिए तरस जाते है…!!

Juban Se Naam Lete Hai,
Ankhon Se Aansu Chalak Jate Hai…!!
Kabhi Kiya Karte The Hazaron Baatein,
Aaj Ek Baat Ke Liye Bhi Taras Jate Hai..!!


हसने वालों का ही दुनियां साथ देती है,
वरना आंसुओ को तो आंख भी जगह नहीं देती है।


यारा दिल की बातें जो तुम समझ जाते
इन आँखों को आंसुओं की जरूरत ना होती


जो तुम औरत के जिस्म को नोचकर दाग लगाते हो ,
खून के आंसुओं से जिंदगी भर भी नहीं मिटते हैं वो।


जिस दिन हम तेरे……….!
कांधे पर रखकर सर, अपनी आंसूओं से तुझे, भींगो देंगे।
समझ जाना, उस दिन हम तेरे, और भी कुर्बत हो गये होगें ।।


आंसुओं के भी, बड़े अज़ीब फंसानें होते हैं।
अक्सर ये झील, बह जाती है उनके सामने,
जीनके दिल में, हमारे लिए, न कोई ठिकाने होते हैं।।


ठीक किया तुमने जो मेरे ज़िन्दगी में नहीं आये।
डुब जातें तुम भी कही मेरे आंसुओं के समंदर में।


आंसुओं से दर्द का तकसीम नहीं होता है अब;
कि आंसू बहाकर और भी गरज उठते है दर्द जब-तब!


जलते चिरागों सा हूँ जलता चला जा रहा हूँ सौरभ।
आंसुओं से दिल की लगी को बुझाने की
कमजोर कोशिश किये जा रहा हूँ।


आंसुओं की बारिश में सपने सारे धूल गए,
हम तुमको ढूंढते रहे और तुम कहीं खो गए ।


वो कहते हैं उससे ब्रेक अप कर लिया।
मुहब्बत के रिश्ते कहाँ ब्रेक होते हैं।
उसके दुनियां से जाने के बाद भी
यादों औऱ आंसुओं में रह जाया करते हैं।


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top