अगर…
कभी किसी चीज का ‘‘गुरूर’’ आने लगे तो
एक ‘‘चक्कर’’ कब्रिस्तान का लगा लिया करो…
वहाॅं आपसे भी बेहतर इंसान मिट्टी के नीचे ‘‘दफन’’ हैं!
Agar…
Kabhi Kisi Chij Ka “Guroor” Aane Lage To
Ek “Chakkar” Kabristan Ka Laga Liya Karo,
Wahan Aapse Bhi Behtar Insaan Mitti Ke Niche Dafan Hain!
था तुझे गुरूर खुद के लंबे होने का ए सड़क
गरीब के हौसलों ने तुझे पैदल ही नाप दिया!
रूबरू होने की तो छोडि़ये,
लोग गुफ्तगू से भी कतराने लगे हैं,
गुरूर ओढ़े हैं रिश्ते,
हैसियत पे अपनी इतराने लगे हैं!
तुझे गुरूर किस बात का है?
मरने के बाद तेरे अपने भी
छू कर हाथ धोयेंगे!
ये जिंदगी है गालिब सारे उधार चुकाती है,
गुरूर भरी मगरूरी भी बड़ी शिद्दत से चुकाती है!
Also View This
कबर की मिट्टी हाथ में लिए! Guroor Pride Quotes in Hindi
जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो! Maa Baap Quotes Status in Hindi