
जो तुम्हारे मौन का अर्थ नहीं समझता
वह सम्भवतः तुम्हारे शब्दों का अर्थ भी
नहीं समझेगा!
Jo Tumhare Moun Ka Arth Nahi Samjhta
Wah Sambhavtah Tumhare Sabdon Ka
Aarth Bhi Nahi Samjhega!!

सत्य मौन इसलिए हो जाता है,
क्योंकि उसे पता है,
कुछ बातों का जवाब सिर्फ समय देगा!

मौन सबसे अच्छा उत्तर है,
किसी ऐसे व्यक्ति के लिए
जो आपके शब्दों को महत्व नहीं देता!

मौन रहना एक साधना की तरह है,
लेकिन सोच-समझकर बोलना
एक कला है!

किसी का मन और मौन
बहुत कम लोग ही समझ पाते हैं!
Also Read This
जो पहले क्षमा मांगता है!! Mafi Mangna Apologize Quotes in Hindi