जो स्वयं को हर
परिस्थिति के अनुसार ढालना जानता है,
उसे जीवन जीने की कला आ जाती है!
Jo Swayam Ko Har Paristhiti Ke Anushar
Dhalna Janta Hai, Use Jeevan Jeene Ki Kala
Aa Jati Hai
समस्याएं हमारे जीवन में
बिना किसी वजह के नहीं आती,
उनका आना इशारा है की हमें
अपने जीवन में कुछ बदलना है!
अपनी किस्मत को कोसने वाले
अक्सर मेहनत करने से डरते हैं!
परिस्थिति बदलना जब मुमकिन ना हो तो,
मन:स्थिति बदल लीजिए
सब कुछ अपने आप ही बदल जाएगा!
किसी को ग़लत समझने से पहले,
एक बार उसकी परिस्थिति को भी
समझने की कोशिश जरूर करना
क्योंकि पूर्ण विराम केवल अंत नहीं,
नए वाक्य की शुरूआत भी है!
Also Read This
दस प्रेरणादायक कोट्स हिंदी में! Motivational Quotes in Hindi