जो लोग सबकी फिक्र करते हैं,
अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता!
Jo Log Sabki Fikar Karte Hain,
Aksar Unhi Ki Fikar Karne Wala Koi Nahi Hota!
जो आपकी फ़िक्र करते हैं,
कोशिश कीजिए कि वो बेफ़िक्र रहे!
हम कदर भी उसकी करते हैं,
जिसे हमारी फिकर ही नहीं है!
थोड़ी फिकर थोड़ी क़दर,
कभी-कभी खैर खबर,
इन छोटी-छोटी बातों का
होता है बड़ा असर!
कोई फ़िक्र करे या न करे मेरी,
हम खुद की फ़िक्र करना जानते है,
कितनी भी मुश्किलें क्यों न हो जिंदगी में,
उनका सामना करना हम जानते हैं!
फ़िक्र है तो लड़ना जरूरी है,
वरना खामोशी रिश्ते तोड़ देती है!
ना फ़िक्र कर की जमाना सोचेगा क्या,
ज़माने को अपनी ही फ़िक्र से फुरसत कहाँ है!
घौसले की फ़िक्र ने कैदी बना दिया,
पंख सलामत थे, पर हम उड़ ना सके!
फ़िक्र मत कर गैरों को समझने की,
खुद को समझने से खुदा मिल जाता है!
फ़िक्र करने वाला कभी दिखाता नहीं,
और फ़िक्र दिखाने वाला कभी करता नहीं!
फ़िक्र उसकी करो जो आपकी करता हो,
उसकी फ़िक्र मत करो जो सिर्फ दिखावा करता हो!
Also Read This