जो लम्हा साथ है
उसे जी भरकर जी लो
ये जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है!
Jo Lamha Sath Hai,
Use Jee Bharkar Jee Lo
Ye Zindagi Bharoshe Ke
Kabil Nahi Hai!
ऐ मेरे दोस्त,
जिंदगी चाहे एक दिन की हो या
चाहे चार दिन की
उसे ऐसे जियो जैसे की जिंदगी तुम्हें नहीं मिली,
जिंदगी को तुम मिले हो!
माना की जिंदगी की राहें आसान नहीं,
मगर मुस्कुराके चलने में कोई नुकसान नहीं!
जीवन की परीक्षा में,
कोई अंक नहीं मिलते हैं,
पर लोग आपको हृदय से स्मरण करें,
तो समझ लेना आप उत्तीर्ण हो गये!
हल्की-फुल्की सी जिंदगी,
बोझ तो ख्वाहिंशों का है!
अकेले ही लड़नी पड़ती है
जिंदगी की लड़ाई
क्योंकि लोग तसल्ली तो देते है
पर साथ नहीं!
असल में वही जीवन की चाल समझता है,
तो सफ़र में धूल को गुलाल समझता है!
Also Read This