अमृतवाणी
कुछ देखकर चले जाते हैं, कुछ कहकर चले जाते हैं,
कुछ सुनकर चले जातें हैं, मगर वे बहुत कम होते हैं,
जो कुछ करके चले जाते हैं!
Amritvani
Kuch Dekhkar Chale Jate Hai,
Kuch Kehkar Chale Jate Hai,
Kuch Sunkar Chale Jate Hai,
Magar Ve Bahut Hote Hai,
Jo Kuch Karke Chale Jate Hai!!
वक्त से लड़कर, जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो, अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा, कभी ना सोचो
क्या पता कल वक्त खुद
अपनी तस्वीर ही बदल दे!
भरोसा रखो ऊपर वाले पे,
जो तकदीर में लिखा है,
वो पाओगो
मगर भरोसा रखोगे अगर खुद पर
तो वो वही लिखेगा जो तुम चाहोगे
किसी मकसद के लिए खड़े हो तो
पेड़ की तरह और गिरो तो बीज की तरह
कि गिरकर फिर उग सको
उस मकसद को पूरा करने के लिए!
संघर्ष के दिनों में आदमी अकेला होता है,
लेकिन सफलता के समय दुनिया उसके साथ होती है!