
जो खुद ही अपना मालिक है
वह दूसरों का भी बन जायेगा…!!
Jo Khud He Apna Malik Hai
Wah Dusron Ka Bhi Ban Jayega…!!
जिंदगी का जंग जारी है
हम सब का लड़ना लाचारी है
हम चाह कर भी नहीं रुक सकते हैं
क्योंकि लड़ना ही तो जिंदा रहने की निशानी है.
गुस्सा, क्रोध वह आग है जो मजबूत से मजबूत
रिश्ते को भी बहुत ही आसानी से जला देता है..
कुछ बाज़ियां तो हम इसलिए हार गए
क्योंकि जितना अपनों से था……
जब आपके सामने सारे रास्ते बंद दिखने लगे
तो आप समझ जाइए, नियति आपसे कुछ
अलग करवाना चाहती हैं….