
एक बात
 जो इंसान अपनी गलती न होने पर भी
 आपसे माफी मांग ले तो समझ लीजिए
 कि उस इंसान को या तो आपसे कोई
 उम्मीद है या वो इंसान आपको खोना नहीं चाहता!
Ek Baat…
 Jo Insaan Apni Galti Na Hone Par Bhi
 Aapse Mafi Mang Le To Samjh Lijiyega
 Ki Us Insaan Ko Ya To Apse Koi
 Ummed Hai Ya Wo Insaan Apko Khona Nahi Chahta!!

कभी मिल सको तो
 इन पंछियों की तरह बेवजह मिलना ए दोस्त
 वजह से मिलने वाले तो
 न जाने हर रोज़ कितने मिलते हैं!
एक कलाकार से दिल के दरवाजे की
 तस्वीर बनाने के लिए कहा गया,
 उसने बहुत सुंदर दिल की तस्वीर बनाई,
 और उसमें एक छोटा सा खुबसूरत दरवाजा लगाया,
 मगर उसमें हैंडल नहीं था…
 किसी ने पूछा भाई इसमें हैंडल क्यों नहीं लगाया?
 तो कलाकर ने बहुत खूबसूरत और दिल को छूने वाला
 जवाब दिया कि- दिन के दरवाजे अंदर से खुलते हैं,
 बाहर से नहीं…
झूठ की नींव पे जो रिश्ते
 खड़े होंगे आज नहीं तो कल
 शर्तिया टूटेंगे ही!
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,
 वो अपना ही क्या जो पल-पल सताता है,
 यकीन न करना हर किसी पर
 क्योंकि करीब है कितना कोई
 यह तो वक्त ही बताता है!
जि़ंदगी में वक्त से ज्यादा
 अपना या पराया होई नहीं होता,
 वक्त अपना होता है तो सब अपने होते है
 और वक्त पराया होता है तो अपने भी
 पराये हो जाते हैं!
Also Read This
 
  
		 
		 
		 
		 
		