
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हासिल उन्हे होती है सफलता….
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते!!
Jo Ho Gaya Use Socha Nahi Karte
Jo Mil Gaya Use Khoya Nahi Karte
Hasil Unhe Hoti Hai Safalta…
Jo Waqt Aur Halat Par Roya Nahi Karte…!!
हमारा मकसद
बुरे व्यक्ति को अच्छा बनाना हो
ना कि बुरे के साथ बुरा बनना
दूसरों की हर बात मानकर
हम लोभ के चक्कर में
लाभ को भी खो देते हैं
हम समझते कम समझाते
ज्यादा है…..
इसिलिए सुलझते कम
उलझते ज्यादा है….
कभी टूटते है तो कभी बिखरते हैं
विपत्तियों से ही इन्सान
ज्यादा निखरते हैं