जो चक्करों में पड़ेगा! Funny Jokes in Hindi for Status

Jo Chakkaro Me Padega Washing Machine Jokes in Hindi Status
Jo Chakkaro Me Padega Washing Machine Jokes in Hindi Status

वाशिंग मशीन में
कपड़ो के चक्कर देख कर
एक बात तो समझ में आ गई!
जो चक्करों में पड़ेगा,
उसकी धुलाई तो जरुर होगी!


Wife Doubting Husband Funny Jokes in Hindi Patni ka Shak Status
Wife Doubting Husband Funny Jokes in Hindi Patni ka Shak Status

शक की इंतहा तो देखो
पत्नी: तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति : हां तो क्या हुआ ?
मैं पूछती हूँ कौन है वो गंजी!!


Boolne Ki Kosis Kar Raha Hun Husband Wife Funny Jokes in Hindi
Boolne Ki Kosis Kar Raha Hun Husband Wife Funny Jokes in Hindi

पत्नीः- तुम्हें जरा भी तमीज नहीं कि मैं घंटों से बके
जा रही हूं, तुम उबासी ले रहे हो…
पति (गुस्सा):- मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं!


Kumbhakarna Ko Apna Guru Man Liya Funny Jokes in Hindi Status
Kumbhakarna Ko Apna Guru Man Liya Funny Jokes in Hindi Status

मेरी मम्मी ने कहा,
रामायण देखकर कुछ सीख ले,
मम्मी का आदेश सर आंखों पर…
मैंने कुंभकर्ण को अपना गुरू मान लिया,
सही किया ना दोस्‍तों मैने!

Street Art in India Funny Picture in Hindi Status
Street Art in India Funny Picture in Hindi Status

अन्‍य देशों में स्ट्रीट आर्ट,
भारत में स्‍ट्रीट आर्ट!


Adat Se Lachar Hun Beggar Jokes in Hindi Image Status
Adat Se Lachar Hun Beggar Jokes in Hindi Image Status

भिखारी – कुछ खाने को दे दो बेटा, मैं बहुत लाचार हूं
आदमी – देखने में तो हट्टे-कट्टे हो, फिर लाचार किससे हो..?
भिखारी – अपनी आदत से!


संता क्लास में हंस रहा था
एक लड़का बोला- “ चुप कर ”
संता बोला – “क्यों ? तू कौन है ?”
लड़का बोला – “मैं Monitor हूँ ! ”
संता बोला – “मैं CPU हूँ… अब बोल ?”


Watching TV Funny Jokes Thoughts in Hindi Status
Watching TV Funny Jokes Thoughts in Hindi Status

हमने वो भी समय देखा है…
जब हमारे घर में TV नहीं था,
तो पड़ोस के घर TV देखने जाते थे,
तो वो खुद बेड – कुर्सी पर बैठते थे,
और हमें नीचे दरी पर बिठाते थे!


Kash Tumne Padhai Ki Hoti To Funny Thoughts in Hindi Status
Kash Tumne Padhai Ki Hoti To Funny Thoughts in Hindi Status

गांव की एक लकड़ी भाग गई
काश कि तुमने पढ़ाई की होती तो आज
तुम लकड़ी को लड़की नहीं पढ़ते!


Batoge To Katoge Girlfriend MSG Funny Jokes in Hindi
Batoge To Katoge Girlfriend MSG Funny Jokes in Hindi

थोड़ा सा फोन बिजी क्या गया मेरा,
उसने तो खिसिया के
‘बटोगे तो क*टो*गे’
का मैसेज ही भेज दिया!


पत्नी आधी रात हो गयी, कहां हो आप? आपकी
आवाज से ऐसा लग रहा है के आप टेन्शन में है,
क्या हुआ ?”

पतिः “अरे पगली में अपने कार में ही हूँ. मगर एक
गड़बड़ हो गयी, अपने कार का स्टेयरिंग, क्लच,
ब्रेक और एक्कारीलटर सब चोरी हो गये क्या करें
कुछ समझ नहीं आ रहा पार

पत्नी- तुम फिर से पिये हो क्या? पति “घोडी सी..
मगर उसका कोई टेन्शन नहीं में ठीक हूँ, गाड़ी का
क्या करेंये बताओ?”

पत्नी “लग ही रहा था तुम कुछ न कुछ गडबड
करोगे, इसलिए ही कह रही थी में साथ में चलती हूँ
मगर आप साथ ले जाओ तब ना।

अब एक काम करो. बाई सीट से उठकर दाई सीट
पर बैठो फिर सब मिल जायेगा..!!

Also Read This

जो चक्करों में पड़ेगा! Funny Jokes in Hindi for Status

हम वहां खड़े होते हैं! Funny Jokes in Hindi With Images



About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top