
वाशिंग मशीन में
कपड़ो के चक्कर देख कर
एक बात तो समझ में आ गई!
जो चक्करों में पड़ेगा,
उसकी धुलाई तो जरुर होगी!

शक की इंतहा तो देखो
पत्नी: तुम्हारी शर्ट में तो एक भी बाल नहीं मिलता है।
पति : हां तो क्या हुआ ?
मैं पूछती हूँ कौन है वो गंजी!!

पत्नीः- तुम्हें जरा भी तमीज नहीं कि मैं घंटों से बके
जा रही हूं, तुम उबासी ले रहे हो…
पति (गुस्सा):- मैं उबासी नहीं ले रहा,
बोलने की कोशिश कर रहा हूं!

मेरी मम्मी ने कहा,
रामायण देखकर कुछ सीख ले,
मम्मी का आदेश सर आंखों पर…
मैंने कुंभकर्ण को अपना गुरू मान लिया,
सही किया ना दोस्तों मैने!

अन्य देशों में स्ट्रीट आर्ट,
भारत में स्ट्रीट आर्ट!

भिखारी – कुछ खाने को दे दो बेटा, मैं बहुत लाचार हूं
आदमी – देखने में तो हट्टे-कट्टे हो, फिर लाचार किससे हो..?
भिखारी – अपनी आदत से!
संता क्लास में हंस रहा था
एक लड़का बोला- “ चुप कर ”
संता बोला – “क्यों ? तू कौन है ?”
लड़का बोला – “मैं Monitor हूँ ! ”
संता बोला – “मैं CPU हूँ… अब बोल ?”

हमने वो भी समय देखा है…
जब हमारे घर में TV नहीं था,
तो पड़ोस के घर TV देखने जाते थे,
तो वो खुद बेड – कुर्सी पर बैठते थे,
और हमें नीचे दरी पर बिठाते थे!

गांव की एक लकड़ी भाग गई
काश कि तुमने पढ़ाई की होती तो आज
तुम लकड़ी को लड़की नहीं पढ़ते!

थोड़ा सा फोन बिजी क्या गया मेरा,
उसने तो खिसिया के
‘बटोगे तो क*टो*गे’
का मैसेज ही भेज दिया!
पत्नी आधी रात हो गयी, कहां हो आप? आपकी
आवाज से ऐसा लग रहा है के आप टेन्शन में है,
क्या हुआ ?”
पतिः “अरे पगली में अपने कार में ही हूँ. मगर एक
गड़बड़ हो गयी, अपने कार का स्टेयरिंग, क्लच,
ब्रेक और एक्कारीलटर सब चोरी हो गये क्या करें
कुछ समझ नहीं आ रहा पार
पत्नी- तुम फिर से पिये हो क्या? पति “घोडी सी..
मगर उसका कोई टेन्शन नहीं में ठीक हूँ, गाड़ी का
क्या करेंये बताओ?”
पत्नी “लग ही रहा था तुम कुछ न कुछ गडबड
करोगे, इसलिए ही कह रही थी में साथ में चलती हूँ
मगर आप साथ ले जाओ तब ना।
अब एक काम करो. बाई सीट से उठकर दाई सीट
पर बैठो फिर सब मिल जायेगा..!!
Also Read This