
जिसने कभी बुरा वक्त देखा हो,
वो किसी के साथ बुरा नहीं कर सकता!
Jisne Kabhi Bura Waqt Dekha Ho,
Wo Kisi Ke Sath Bura Nahi Kar Sakta!

जो लोग मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ हैं,
उनके लिए मेरे पास एक ही शब्द है,
मेरा अच्छा वक्त सिर्फ तुम्हारे लिए होगा!

वक्त बुरा हो तो,
कुछ काम नहीं आता,
फिर… क्या नसीब… क्या किस्मत…
और क्या हाथ की लकीरें!

मत रोना किसी के छोड़ के जाने से,
वक्त ऐसा ला देना कि
वो खुद मिलने आये नए नए बहाने से!

अगर जिंदगी में बुरा वक्त ना आये,
तो हम अपनों में पराये और
परायों में अपने कभी नहीं ढूंढ पाएंगे!

बुरे वक्त में भी जो,
तुमसे दूर ना हो, गौर से देखना
कहीं वो भगवान ना हो!

बदलता वक्त देखा है मैंने,
अपने ही हमदर्द को,
अपना दर्द बनते देखा है मैंने!

बुरा वक्त रुलाता है,
पर बहुत कुछ सीखा कर जाता है!
जिंदगी में अगर बुरा वक्त नहीं आता तो,
अपनों में छुपे हुए गैर और गैरों में छुपे हुए
अपने कभी नजर नहीं आते!
बुरा हो वक्त तो सब आजमाने लगते हैं,
बड़ों को छोटे भी आंखे दिखाने लगते हैं,
नए अमीरों के घर भूल कर भी मत जाना,
हर एक चीज़ की कीमत बताने लगते हैं!
Also Read This
Acha Aur Bura Waqt Good Time Bad Time Quotes in Hindi
Paap Nishandeh Bura Hai!! Paap Punya Quotes in Hindi Anmol Vachan