Hamein Shayar Bana Diya, Sentimental Sad Love Judai Shayari in Hindi for Girlfriend With Images Download Free Shayari Wallpaper
ये कैसी जुदाई है कि जिसने हमें शायर बना दिया
ये कैसा गम है जिसने हमें बेबस बना दिया
सोचा नहीं था जुदा हो जाओगे हमसे कभी
करते भी क्या जब आपने ही गैर बना दिया!!
Ye Kaise Judaai Hai Ki Jisne Hamein Shayar Bana Diya
Ye Kaisa Gum Hai Jisne Humein Bebas Bana Diya
Socha Nahi Tha Juda Ho Jaoge Humse Kabhi…
Karte Bhi Kya Jab Aapne He Gair Bana Diya…!!
बीते लम्हों की यादों ने जब सीने में द्वंद्व इंक़लाबी कर दिया
मैंने मुट्ठी खोल दी फ़लक की ओर उसे भी गुलाबी कर दिया
ख़ुशियाँ बाँट दी सबको,
पर खुद की हसरतें सब राख है;
दिल तवायफ़ बन गया है,
पर जिस्म आज भी पाक है।
अगली बार आओ
तो बारिश भी साथ ले आना
उसमें से मुझको
तुम्हारे खोए हुए अश्क़ ढुँढने हैं..
जब कभी होता है ज़िक्र तेरा
मैं बस इतना कह कर चुप हो जाता हूं
की तुझसे इश्क़ करना गलती थी मेरी
जिसके लिए मैं आज भी पछताता हूं।
जो शख़्स राहत दे उस शख़्स की तलाश है मुझे
यूं तो बहुत है बेबाक मोहब्बत करने वाले
मगर सिर्फ सच्चे इश्क़ की प्यास है मुझे।