
जिस रिश्ते को आप लम्बे
समय तक निभाना चाहते हो,
उस रिश्ते में किसी और को
मध्यस्थ न बनाए!
Jis Rishte Ko Aap Lambe Samay
Tak Nibhana Chahte Ho,
Us Riste Main Kisi Aur Ko
Madhyasth Na Banaye…

अगर किसी रिश्ते में कभी लड़ाई न हो तो,
समझ लेना चाहिए की रिश्ता दिल से नहीं,
दिमाग से निभाया जा रहा है!

रिश्तों की पहली शर्त सम्मान है,
जो आपको सम्मान नहीं दे सकते,
वो रिश्ते नहीं निभा सकते!

रिश्ते निभाने हैं तो समझौता करना सीखिए,
थोड़ा सा झुक जाना
किसी रिश्ते को हमेशा के लिए,
तोड़ने से अच्छा है!
रिश्तों को बस इस तरह बचा लिया करो,
कभी मान लिया करो, कभी मना लिया करो!
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे,
और संबंध ऐसे हो जो
याद करने को मजबूर कर दे!
Also View This
Badalte Rishte Quotes in Hindi Status With Images
बात करने का मजा तो! Talk Together Relationship Quotes in Hindi