
जिस जिस को मिली खबर, सबने एक ही सवाल किया
तुमने क्यों की मुहब्बत, तुम तो समझदार थे…!!
Jis Jis Ko Mili Khabar Sabne Ek He Sawal Kiya
Tumne Kyun Ki Mohabbat, Tum To Samjhdar The 🙁
दिल को ये बात मैं समझा ना सका
क्यों चाहा उसे जिसे अपना बना ना सका ।
तो दिल नें मुझसे नाराजगी जतायी कुछ इस कदर
कि मोहब्बत एक शर्त हैं हदों को पार करनें की
क्यों सुनी दिमाग की जों तुझे हद से बाहार ले जा ना सका ।।
तेरे प्यार को पाने के लिए कभी तरस गए हम,
तो कभी आंसू बनके आंखों से बरस गए हम..!!
मैने कोशिश किया था तब भी,
और में कोशिश कर रहा हूं आज भी,
पर अफसोस तेरा वो भरोसा
खो चुका हूं में बरसों पहले ही..!!
जा तो रहे हो तुम मुझे अपनी जिदंगी से दफा कर के
पर क्या किसी और से मोहब्बत में वफ़ा कर पाओगे
आज Dil कर रहा था, बच्चो की तरह Ruth ही जाऊ ,
पर फिर सोचा kya फायदा manayga कौन…?😢💔
ये आंसू प्यार का मोती है इसे यू खोया न कर।
तू जान है मेरी गमों में कभी रोया न कर।।