जिन लोगों में लज्जा का गुण न हो,
जो किसी भी गलत कार्य को करने में
संकोच न करें और जो लज्जा हीन हो,
उनसे मित्रता नहीं करनी चाहिए! ~ चाणक्य के अनमोल विचार
Jin Logo Main Lajja Ka Gun Na Ho,
Jo Kisi Bhi Galat Kaam Ko Karne Main
Sankoch Na Kare Aur Jo Lajja Hin Ho,
Unse Dosti Nahi Karni Chahiye.. ~ Chanakya
जब चाणक्य ने धनान्न की पुत्री से
चन्द्रागुप्त को दुर रहने के लिये कहा तो
इस रोक पर चन्द्रागुप्त बोला “अगर मेरे ही उपर इतनी भी रोक ना लगाई जाये तो……”
इस पर चाणक्य बोले-“तो फिर ऐसे ही कोई देश का सम्राट भी नही बन पाता”
चाणक्य ने कहा था,
अगर तुम्हारे जीत से दुश्मन को फायदा हो तो,
हार जाने में ही भलाई है!
Also View This
हर मित्रता के पीछे कोई स्वार्थ होता है!! Chanakya Hindi Quotes