
जीवन में यही देखना महत्वपूर्ण नहीं है
कि कौन हमसे आगे है या कौन पीछे!
यह भी देखना चाहिए कि कौन हमारे साथ है
और हम किसके साथ…
Jeevan Main Yahi Dekhna Mahatvpurna Nahi Hai
Ki Koun Humse Aage Hai Ya Koun Peeche!
Yah Bhi Dekhna Chahiye Ki Koun Hamare Sath Hai
Aur Hum Kiske Sath…. Anmol Vachan!

जिंदगी में किसी को
खास समझने की गलती मत करना,
क्योंकि सारी परेशानियां यही से शुरू होती है!

जिंदगी का सबसे बड़ा रहस्य यह है की,
हम जानते है कि हम किसके लिए जी रहे हैं,
लेकिन ये कभी नहीं जान पाते की
हमारे लिए कौन जी रहा है!

कोई भी इंसान खुद नहीं बदलता,
जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे हो जाते हैं,
जो इंसान को बदलने पर मजबूर कर देते हैं!

इंतजार मत करो,
जितना तुम सोचते हो,
जिंदगी उससे कहीं ज्यादा तेजी से
निकल रही है!

जिंदगी में कैसा भी मोड़ आये,
कभी हिम्मत मत हारना,
क्यूंकि तुम्हारी हिम्मत ही तुम्हें
हर कठिनाई से बाहर निकालेगी!
Also Read This
मुश्किल कोई आन पड़े तो Motivational Life Problem Quotes in Hindi
तीन रास्ते खुश रहने के! 3 Rules for Happy Life Quotes in Hindi