बाल रूप है सब को भाता, माखन चोर वो है कहलाता,
आला-आला गोविंदा आला, बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे है सब खुशी में, देखे मुरली वाला आला है
जन्माष्टमी की आपको बहुत बहुत बधाई!!
Bal Rup Hai Sab Ko Bhata, Makhan Chor Wo Hai Kehlata,
Ala-Ala Govinda Aala, Baal Guwalon Ne Shor Machaya Hai,
Jhum Uthe Hai Sab Khushi Mein, Dekho Murli Wala Aala Hai!
Janmashtami Ki Aapko Bahut Bahut Badhai!!
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं
The day of love and fortune
The day of birth of lord Krishna
A lover,friend & divine guru
Happy Krishna Janmashtami
Janmashtami ke is shub avsar par.
Hum ye kaamna karty hai ki.
Shree Krishna ki kripa.
Aap pr, aur app ke pure
parivar par Humesha bani rahe !.
Jai Shree Krishna
नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला
पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा
तेरी सदा ही जय जय कारा !
Makhan churakar jisne khaya,
Bansi bajakr jisne nachaya,
Kushi manao uske janamdin ki,
Jisne duniya ko PREM ka path dikhaya.
Wish u very happy shri krishan janmastami.
पल पल हर पल तुमको पुकारू
जनम जनम से बाट निहारु
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..
Krishna Janmashtami Sms Text Messages
पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
हे मुरलीधर है विनती तुमसे
प्रभू पुनः अवतार धरो
काम, द्वेष और ईर्ष्या भी
प्राणी के हर संताप हरो
क्रोध, क्रूरता और कुटिलता
असुरों का संहार करो
ज्ञान, प्रेम और बंसी संग
फिर मानव का उद्धार करो
मिथ्य के उदर में, अज्ञान के तिमिर में
मोह किया नश्वर से, दूर रहा ईश्वर से
अंतिम क्षण सत्य का प्रकाश निकला
ये ‘मोह’ भी ‘मोहन’ का दास निकला
श्रीकृष्ण के कदम आपके घर आएं,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखें चुराएं,
कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं.
जन्मांष्टमी स्पेशल गीत
*******************
राधा रानी देखो फिर साल आ गया है।
चलो वृन्दाबन मिलने ,गोपाल आ रहा है।
सखियों से जाके बोलो,
थोडा माखन,मटकी ले लो।
गोपियों के मन का ,ख़याल आ रहा है।
राधा रानी देखो, फिर साल आ गया है।
चलो वृन्दाबन मिलने,गोपाल आ रहा है।
तुम्हें छेड़े ,टोके।
बिना वात ,रोके।
जमुना के तट पर,
छुप छुप के देखे।
राधा रानी देखो वही साल आ गया।
चलो वृन्दाबन मिलने गोपाल आ रहा है।
मोरों से कह दो वो नाचे गाये।
गायों के संग अब ख़ुशी मनाये।
राधा रानी देखो सबका प्यार आ रहा है
चलो वृन्दाबन मिलने गोपाल आ रहा है।
ज़रा कह दो उसको,बंशी लेके आये,
मथुरा की गलियों में, सबको सुनाये।
राधा रानी देखो, बंशीधर आ रहा है।
पंखमोर लगाके ,गोपाल आ रहा है।
राधा रानी देखो, फिर साल आ गया है।
चलो वृन्दाबन मिलने गोपाल आ रहा है।