
जंग अगर अपनों से हो तो..
हारने में ही जीत होती है!
Jang Agar Apno Se Ho To..
Harne Main He Jeet Hoti Hai! ~ Best Anmol Vachan Sayings
बहुत गुमान था इन धूल के कणों को
हवा ने इनकी औकात बता दी।
उड़े थे आसमां की बुलंदी पर
हो गया घमंड खुद पर, लाकर पटक दिया जमी पर
उसी हवा ने उन्हें उनकी औकात दिखा दी।
खुद से ही हो जाऊंगा बदनाम
अभी थोड़ा नाम तो कर लेने दो।
मैं यूं ही जमीन पर गिर जाऊंगा
थोड़ा अभी उड़ान भर तो लेने दो।
मैं भी एक दिन थक हार कर बैठ जाऊंगा
थोड़ा सा पहले दौड़ तो लेने दो।
खुद को समेटकर एक दिन मैं रुखसत हो जाऊंगा
पहले मुझे बिखर तो जाने दो।
एक दिन मैं खुद ही बुझ जाऊंगा
पहले अच्छे से जल तो लेने दो।
शिक्षा किताबों से मिलती है और अनुभव
जिंदगी सिखाती है लेकिन संस्कार सिर्फ
परिवार ही दे सकता है और आपके पास
संस्कार नहीं है तो ज्ञानी और अनुभवी
का कोई मतलब भी नहीं है।