आपको,
आपके जन्मदिन पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं…
आने वाला प्रत्येक नया दिन,
आपके जीवन में अनेकाे सफलताएँ
एवं अपार खुशियाँ लेकर आये!
It’s True That I Am Far Away…!!!
Belive In Me, Close You Eyes And Feel I Am There.
Happy Birthday My Dear!
यह बेखुदी यह लबों की हंसी मुबारक हो,
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो,
कभी न आये कोई गम क़रीब तुम्हारे,
जहां में सब से अच्छे हों नसीब तुम्हारे,
फूलो जैसी, प्यार भरी जिंदगी मुबारक हो,
तुम्हें यह सालगिरह की ख़ुशी मुबारक हो,
आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई!!
I Wish Flowers Grow On The Path You Walk
I Wish The Sun Shine Bright On Your Youth Days
I Wish Every Step You Take Be An Adventure
I Wish This Day Be The Best Birthday Ever!
Happy Birthday…
दिल से निकली दुआ है हमारी,
ज़िंदगी में मिले आपको खुशियां ढेर सारी,
ग़मों का कहीं नाम-ओ-निशान ना हो,
बदले में चाहे खुदा खुशियां कम कर दे हमारी!
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!
Sending Birthday Blessings..!!!
Filled With Love And Peace And Joy
Wishing Sweetest Things Happen
Right Before Your Eyes !
Happy Birthday My Dear…
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा!
चाहे धरती घूमना भूल जाये,
सूरज निकलना भूल जाये,
पंछी उड़ना भूल जाये,
ये दिल धड़कना भूल जाये,
पर मेरे दोस्त इस शुभ दिन को मैं कभी नहीं भूलूंगा,
जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त।
nice yar