
जरुरी नहीं आपकी बहु खुशखबरी के लिए आचार खा रही हो
जमाना बदल गया है हो सकता है वो नशा उतारने के लिए
आचार खा रही हो!!
Jaruri Nahi Apki Bahu Khuskhabri Ke Liye
Achar Kha Rahi Ho… Jamana Badal Gaya Hai
Ho Sakta Hai… Wo Nasha Utarne Ke Liye…
Achar Kha Rahi Ho 😛
पति और पत्नी में झगड़ा चल रहा था!
पति:– तुझसे शादी करने से अच्छा तो मैं कुंवारा ही रहता
पत्नी:– मैंने भी अपनी माँ की बात मान ली होती तो अच्छा होता
पति:– क्या कहती थी तेरी माँ
पत्नी:– कहती थी मत कर इस लड़के से शादी
पति:– हे भगवान् मैं आज तक उस भली औरत
को बुरा समझता रहा जो मुझे बचाना चाह रही थी 🙂 😉
दो समधी आपस मे बैठ के दारु पी रहे थे।
पहला:– तेरा पैग बना दूं
दूसरा:– बना दे आज तो पैग मारके ही सोऊँगा
पहला:– पानी कितना डालूं ?
दूसरा:–
.
.
बिल्कुल भी नहीं
हम बेटी के यहाँ का पानी नहीं पीते 🙂 🙂
पत्नी की सुन्दर परिभाषा
जो महिला अपने पति से
5000 रु लेकर उसे 6000 रु का हिसाब बताने के बाद ..
2000 रु अपने पास बचा लेती है, उसे ही पत्नी कहते है ।

पत्नी ने प्लाजो की जि़द की पति ने पिताजी का 36 इंच
मोहरी का पायजामा रंगवा कर दे दिया।
पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही।
वहां पिताजी पाजामा ढूंढते नहीं थक रहे।
और पति एक कोने बैठकर हंसते नहीं थक रहा।
जिनकी बीवी खूबसूरत है
उनको ना जन्मदिन याद रखने की जरुरत नहीं होती
क्योकि भाभी के देवर सब याद रखते है ..
लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया उसने सोचा क्यों ना लड़की से अंग्रेजी में बात करूँ
उसने लड़की से पूछा इंग्लिश चलेगी ना ?
लड़की शरमाते हुए बोली : जी प्याज और नमकीन साथ हो तो देसी भी