जब जेब में रूपये हो तो,
दुनिया आपकी औकात देखती है!
और जब जेब में रूपये न हो तो,
दुनिया अपनी औकात दिखाती है!
Jab Jeb Mein Rupaye Ho To,
Duniya Aapki Aukat Dekhti Hai!
Aur… Jab Jeb Mein Rupaye Na Ho To,
Duniya Apni Aukat Dikhati Hai!!
बनाने वाले ने एक समान जिस्म बनाया,
फिर ये औकात इंसान कहॉं से लाया!
इस दुनिया का कोई रंग नहीं कोई ढंग नहीं,
पैसा पास है तो सब कुछ वरना कोई संग नहीं!
जब तक पैसा पास होता है,
तभी तक रिश्ता भी साथ होता है!
आज के जमाने में इज्जत भी
पैसे देखकर की जाती है
बिना पैसे के तो लोग जरूरत भी नहीं समझते!
हर बार जब आप पैसे उधार लेते हैं,
तो आप अपने भविष्य के आत्म को
लुप्त कर रहे हैं!
Also Read This