जब इरादा बना लिया ऊंची उड़ान का
फिर देखना फिजूल है कद आसमान का!
Jab Irada Bana Liya Unchi Udaan Ka,
Phir Dekhna Fizul Hai Kad Aasman Ka!
आज रास्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी
हासलों से भरी यह कोशिश
एक दिन जरूर रंग लाएगी!
जितना बड़ा सपना होगा,
उतनी बड़ी तकलीफें होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफें होगी,
उतनी बड़ी कामयाबी होगी!
जीवन में बड़ा लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं
तो अपनी योग्यता को निखारना चाहिए,
योग्यता से ही मुश्किल काम आसानी से पूरा हो सकता है!
कर दिखाओ कुछ ऐसा कि,
दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा!
जो लोग वास्तव में कुछ करना चाहते हैं,
उन्हें रास्ता मिल जाता है,
लेकिन, जो लोग कुछ करना ही नहीं चाहते,
वे बहाना खोज लेते हैं!