Get Best Matlabi Insan Quotes in Hindi, Selfish Person Quotes in Hindi, People Change Quotes in Hindi for Whatsapp and Facebook Status Update Baat Karne Ka Tarika

जब इंसान की जरूरत बदल जाती है
तो उसका आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है!
Jab Insaan Ki Jarurat Badal Chati Hai,
To Uska Aapse Baat Karne Ka Tarika Bhi Badal Jata Hai!

हमारे अपनों को लगता है कि,
हमें उनकी चालाकियां समझ में नहीं आती,
लेकिन हम बस चुपचाप उनको अपनी
नज़रों में गिरता देख रहें है!

खुद को तोड़कर भी
रख दोगे तो भी
दुनियां आपसे खुश नहीं होगी!

अंदर से हर इंसान स्वार्थी होता है,
हमें इस बात को समझ लेना चाहिए,
अन्यथा हम पूरी जिंदगी लोगों पर
स्वार्थी होने का आरोप लगाते रहेंगे!
मतलबी जमाना है, नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखती शहद है, लेकिन पिलाती जह़र है!
पहले लोग भावुक हुआ करते थे,
रिश्ते निभाते थे,
फिर प्रेक्टिकल हुए, रिश्तों से फायदा उठाते थे,
और अब प्रोफेशनल हो गये,
फायदा उठाया जा सके, ऐसे रिश्ते ही बनाते हैं!
कुछ लोग हमसे फ़ायदा उठाते हुए भी,
कुछ इस तरह पेश आते हैं,
जैसे वे हमसे फ़ायदा उठाकर भी,
हम पर कोई अहसान कर रहे हों!
चलने दो जरा आंधियां हकीकत की,
न जाने कौन से झोंके से
अपनों के मुखौटे उड़ जाएं!

स्वार्थी व्यक्ति, नमस्कार करे तो,
सावधान हो जाना चाहिए!
मतलबी लोग भी,
मौसम की तरह होते हैं,
वक्त और जगह देखकर
बदल जाते हैं!
Also Read This
Is Duniya Mein Bina Swarth Ke!! Maa Baap Ka Pyar Quotes in Hindi
इस स्वार्थी दुनियां में! Matlabi Duniya Selfish Quotes in Hindi