जब भी अपनी ताकत पर गुरुर हो,
एक फेरा वृद्धा आश्रम का लगा लेना।
और
जब भी आपका सिर श्रद्धा से झुका हो,
अपने माॅं बाप के पैर जरूर दबा देना।
Jab Bhi Apni Taaqat Par Guroor Ho,
Ek Fera Vridh Ashram Ka Laga Lena!!
Aur…
Jab Bhi Aapka Sir Shraddha Se Jhuka Ho,
Apne Maa Baap Ke Pair Jarur Daba Dena!!
माँ के आँचल में कड़ी धुप में भी
मुझको मिली छाव,
पिता का हाथ पकड़कर ही चलना
सीखे है मेरे पाँव!
माँ एक ऐसा बैंक है,
जहाँ आप हर भावना और दु:ख जमा कर सकते हैं,
और पिता एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है,
जिसके पास बैलेन्स ना होते हुये भी
सपने पूरे करने की कोशिश करते हैं!
दिल की गहराइयों से एक सबक सिखा है,
बिना माँ-बाप के सारा जीवन फीका है!
जिनके होने से रोशन है ये जहां सारा,
वो हैं मेरे माँ-बाप, मेरा असली भगवान
उनकी ऊंगली थाम के चलना सीखा है,
उनकी ममता की छाँव में ही तो जीना सीखा है!
Also Read This
Galtiyan Maf Karne Wale Maa Baap Nahi Milte!!
माॅ-पिता की ममता और क्षमता – Mother Father Quotes in Hindi