
उसे कह दो अपनी खास हिफाजत किया करे,
बेशक साँसें उसकी हैं मगर जान तो वो हमारी है।
Us Se Keh Do Apni Khash Hifajat Kiya Kare
Beshak Sanse Uski Hai Magar Jaan To Woh Hamari Hai!
तुम मेरे वह हो ,
जिनके सिर्फ खयाल ही मरे दिल को सुकून मिल जाता है 🌹।।
सुनो तुम वो साथी बनोगे
क्या जो शाम ढलने पर
एक कप चाय बना लाओ
तू है चिकनी चमेली टाइप
मैं हूं सूखा आम प्रिये…
तू क्लोजअप की फ्रेशनेश है,
मैं लाल वाला झंडू बाम प्रिये!
😁😅😂😂
तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ
कुछ तुम कहो कुछ हम कहे इकरार हो जाए
मिट जाए सारी दूरियां और प्यार हो जाए
तारीफ़ भी क्या करू
नज़रे तब तक झुकी रहती हैं उनकी
जब तक हम सामने नहीं आते