Here are Best Mahila Diwas Status in Hindi With Images, Nari Diwas Wishes in Hindi, Women’s Day Quotes Poems in Hindi and English
तू दुर्गा है, तू काली है,
कर खप्पर-खड्ग धारी है,
तू सीता है, तू लक्ष्मी है,
सुख-समृद्धि घर की सारी है,
तू आज की बर्बर दुनिया में,
मानवता की रखवाली है,
अपना होकर अपनों पर,
करे ज़ुल्म उसे स्वीकार न तू,
मनुष्य होकर भी अत्याचारी हो,
उसको बढ़ के ललकार दे तू,
वो दुश्शासन हो या दुर्योधन,
वो मनुष्य हो चाहे खुद रावण,
तू ना दासी है, तू ना अबला है,
तू ना कल की बेचारी नारी है,
स्वयं अधर्मी महिषासुर का,
तू मर्दन करने वाली,
तू जननी है, तू ममता है,
तू भी जीने की अधिकारी है।
💕HAPPY WOMEN’S DAY💕
मेरी इज़्ज़त को भरे बाजार में यूँ उछाला न जाए,
दरिंदों के मुँह में मेरे जिस्म का एक निवाला न जाए,
अपनी हवस की खातिर जिसने मुझको दर्द दिए,
उसको इतना दर्द हो की खुद को संभाला न जाए,
अब तालिबानी फरमानों का तो किसी में डर नहीं,
जब पढ़ना है तो कैसे फिर स्कूल मलाला न जाए,
मोमबत्तियों से अच्छा है की सब जलें मशाल से,
इतना उजाला हो की फिर कभी उजाला न जाए।
Happy Women’s Day!
चढ़ा दो आसमान पर ऊंचे बोल बोलकर,
औकात तो जूते के नीचे ही रखनी है..
ये औरतें तो बेवकूफ होती हैं,
बातों में प्यार ढूंढ़के ही खुश हो लेतीं हैं..!!
ख़ूबसूरत इक परिंदा है क़फ़स में
और क्या है कुछ नहीं है तू ऐ औरत
हे सृष्टि रचयिता!
यूं तो ना गुनाह कीजिए
हम सबको सहारा देती हैं
हमें भी आपकी पनाह दीजिए
24 घंटे सातों दिन काम करती हैं
एक इतवार हमारे लिए भी बना दीजिए।
एक ग्रहणी एक औरत!
पग-पग पर उसको समाज से ‘स्त्रीत्व’ का शापित परिणाम मिला,
जो जन्मा उसके गर्भ से उसमें भी ‘पुरुषत्व’ का अभिमान मिला।
औरत होना कब था आसान?
जिसके जन्म को समझा “अभिशाप”,
जिसके अस्तित्व को माना “कर्ज़”,
जिसके तन को कहा “पराया धन”,
उसका जीवन कब था आसान?
जिसका हुआ “कन्यादान”,
जिसकी पिता/पति के नाम से ही पहचान,
जिसके त्याग को समझा शान,
उसकी खुशी कब थी आसान?
जो कभी बेटी बन खुशियाँ लाती,
जो कभी बहु बन घर समेटती,
जो कभी माँ बन ममता बिखेरती,
उसका कर्तव्य कब था आसान?
जिसने इस जग को जगाया,
कभी ममता, तो कभी रौद्र रूप दिखाया,
कभी दुर्गा, तो कभी काली को प्रेरणाश्रोत बनाया,
उसका संघर्ष कब था आसान?
जिसने सशक्तिकरण की हुँकार भरी,
जिसने अत्याचारों के खिलाफ़ आवाज़ बुलंद की,
जिसने संसार को अपनी प्रतिभा से मौन किया,
उसकी राह कब थी आसान?
कभी रूप की रानी बनी,
कभी बाहर निकल मर्दों से कदम मिलाया,
तो कभी घर बैठ परिवार को आगे बढ़ने दिया,
उस औरत का जीवन कब था आसान?
सहनशील भी हैं, सशक्त भी,
संघर्षशील भी हैं, स्वावलंबी भी,
निर्मल भी हैं, निर्मम भी,
नारीत्व आखिर कब था आसान?
Between the power of swords and words,
women power is the most fierce and incomparable one!
Happy Women’s Day Charming Ladies!
do a lot of work without salaries.
Everything teaches us but without money …..
YES..YES SHE IS MY LOVING MOM
HAPPY WOMEN’S DAY🙏🙏
She seems to be delicate and calm…
As society has made us believe…
But whenever the time comes,
the Durga inside her never hesitates
to fight for the right!!
#HappyWomen’sDay
This women’s day,
let’s pledge to be
the gentlemen they deserve
Respect me not
’cause I’m a woman
I demand everything
I deserve as a fellow human.
Who is a WOMAN?
WOMAN- the epitome of love, care, and beauty.
WOMAN- the meaning of sacrifice, suffer, and serve.
WOMAN- the other name of Mother, Sister,
Daughter, and Wife.
WOMAN- the reason of birth to bravery.
WOMAN- the knowledge of speech to a new born.
WOMAN- the unheard voice of society but, heard voice to it.
WOMAN- the new bold form of power.
WOMAN- the called avatar of Goddess Durga, Parvati,
Saraswati, Lakshmi, Kali.
WOMAN- the other form of versatality.
So vibrant you are Dear Lady,
Still opts for safety in society,
Doesn’t pleads for luxury,
For she believes in her services faithfully!
A VERY HAPPY INTERNATIONAL WOMAN’S DAY
TO ALL THE LADIES BORN ON THIS PLANET.
REJOICE YOUR DAY FIRMLY!❤️
We keep saying,
empower women,
give them responsibility,
give them equality,
give them power,
give them security,
while all we have to do
is, give them freedom,
so that they can
empower themselves.