Independence Day Wishes, Quotes, Status in Hindi Images

Get Every Type of Happy Independence Day Wishes, Quotes, Poems, Shayari, Thoughts in Hindi Status With Images You Can Share on Facebook, Instagram and Whatsapp Status

इस तिरंगे से ही मेरी पहचान है
इस पर तो मेरा सब कुछ क़ुर्बान है
अब इसके बारे में मैं क्या कहूँ मेरे यारों
इससे ही तो मेरी आन बान शान और अभिमान है।
आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।


ऐ ज़ख्म ! तुम चाहे लहू उगलते रहना
दुश्मन की मौत तक बस मुझे जिंदा है रहना
राख करने दे मुझे आतंक के गुरुर की
फिर जितना चाहो तुम मुझे तड़पाते रहना
🇮🇳जय भारत🇮🇳


गजब गुंडागर्दी है
पहनी जो पुलिस की वर्दी है।
ये देश के रक्षक नहीं
भक्षकों की टोली हैं।
कहते है देश के रखवाले है हम,
मगर भरना इन्हें अपनी झोली है।
गलत को सही बना कर बेच दे
सही को कर दे साबित ये गलत,
ऐसी इनकी रिश्वतखोरी है।
मानती हूं एक जैसे नहीं होते
सारे पुलिसवाले,
कुछ ने मचाई देश में लूट
तो कुछ ने दिखाई देश के प्रति
सच्ची ईमानदारी है।
सलाम है उन सच्चे देश के रखवालो को!
सलाम है उन सच्चे पुलिसवालों को!
जो रखते है कसकर लगाम
रिश्वतवालो को👍
और हाँ…
आभार व्यक्त करते है हम तहे दिल से..
सच्चे पुलिस वालों को 🙏
देश के रखवालो को 🙏
🙏🙏जय हिंद🙏🙏 🇮🇳जय भारत🇮🇳


मैं मुस्लिम हूं, तू हिंदू है,
है दोनों इंसान, ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं,
तू पढ़ ले कुरान, इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर,
हैं मेरा बस एक ही अरमान,
एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान.
Happy Independence Day


अपने- अपने खेल में लोग देश को भूल जाते हैं,
ज़बान पे जब काबू नहीं तो क्यों ये सब बोल जाते हैं।
शायद उन्हें कोई वास्ता नहीं की देश का इससे क्या होगा,
“जो मर चुके हैं इस मिट्टी पर इस देश का उनसे क्या होगा”,……..


सर पर कफ़न और हाथों पे अपनी जान रखते है…
नशो का ख़ून गरम और दिल में हिंदुस्तान रखते है…


हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.
जय हिन्द


आंधी तूफ़ाँ हो या गर्मी के पहर
घँघट बारिस हो या ठंड़ी के लहर
जब सो जाता है ये सारा सहर
तुम जागते रहते हो दे कर पेहेर
Salute to our Veer Jawans🥰


On august 15,we celebrate independence day
It’s For reminding us ,
that freedom of india is result of too
many sacrifice,sweat,patience of those freedom patriots ,
They stand bravely at their respective posts
Ready to face death any time..
It’s patriotism in blood to secure our nation,
if any intruder try to enter our session
fight back with them and keep respect
of the flag of nation with proud…
We salute them for their dedication
we salute those freedom fighters
Jay hind


ऎ वतन ,
तेरा कर्ज़ ना चुका पायेंगे इस जन्म में,
दुआ में मिलती रहे तेरी ही जमीं हर बार,
……… .हर जन्म में!!
जय भारत 🇮🇳


हे वतन तेरा क्या ही कहना
तेरे छाया में हर मज़हब का यु प्यार से रहना
हर ख्वाब जुड़े हैं तेरे मिट्टी से और
मुकम्मल भी अब तुझसे होना
गजब का आजादी है इस हवा में और यु गजब का प्यार तुझ पर उमड़ना
हे वतन अब तेरा क्या ही कहना…


उम्र भर इत्र लगा कर रखा बदन पर
खुश्बू न आयी जरा ,उसकी राख से ।
और
मिट्टी भी महक उठी उसके नाम पर
जो खुद को नाम कर चला वतन के ।।

Happy Independence Swatantrata Diwas Images

Download Free happy Independence Day Greetings and Images in Hindi and English

Independence Swatantrata Diwas Wishes in Hindi
Independence Swatantrata Diwas Wishes in Hindi
Independence Day Poem in Hindi
Independence Day Poem in Hindi
Happy Independence Day Images in Hindi
Happy Independence Day Images in Hindi
Happy Independence Day Greetings Status
Happy Independence Day Greetings Status
Independence Day Greetings Cards Images
Independence Day Greetings Cards Images
Swatantrata Diwas Wishes in Hindi Status Images
Swatantrata Diwas Wishes in Hindi Status Images

Independence Day Poem in Hindi

Indian Independence Day Kavitaye / Poems / Poetry in Hindi

हर जगह पर तिरंगा है लहराया
देखो आज़ादी का दिन है आया

विश्वासघात कर अंग्रेजो ने
भारत को गुलाम बनाया था
सोने की चिड़िया को कातिलों ने
अपना शिकार बनाया था

छीन कर सत्ता राजाओं की
अपना राज सिंहासन लगाया था
भारत की भोली जनता को
अंग्रेजो ने आपस मे लड़वाया था

बहाकर नदियां खून की
मातम में उत्सव मनाया था
भाई भाई को बांटकर अंग्रेजो ने
भारत माँ को तड़पाया था

हर जगह पर तिरंगा है लहराया
देखो आजादी का दिन है आया

याद करो सब उन दिनों को
जब भारत देश का हाल बुरा था
वीर सपूतों की आंखों में
आज़ादी का स्वप्न अधूरा था

बरसते थे बदन पर कोड़े
आंखों से लहू टपकता था
रोते बिलखते बच्चो का भूख
प्यास से दम निकलता था

टूट चुकी थी सब उम्मीदे
जब घना अंधेरा छाया था
भारत की धरती पर कोई
काला बादल मंडराया था

खूंखारपन देख अंग्रेजो का
आम आदमी घबराया था
तब भारत माँ की कोख से
वीरों का सैलाब आया था

उतर कर मैदानों में जब
वीरों ने दम दिखाया था
देख कर साहस वीरों का
अंग्रेजो का कंठ सुख आया था

भगत , सुभाष, आजाद ने
हिंसा का मार्ग अपनाया था
वही महात्मा गांधी जी ने
अहिंसा का पाठ पढ़ाया था

लाखो शहीदों ने जब अपने
शीशों को भेंट चढ़ाया था
तब जाकर भारत माँ का
प्यारा आँचल बच पाया था

कटा दिए थे सर अपने
बदन से लहू बहाया था
तब जाकर कहीं नितेश
ये देश आजाद हो पाया था

कद्र करो इस आज़ादी की
शान से तिरंगा फहराया करो
आन पड़े जो देश पर मुसीबत
देश पर जान लुटाया करो

जय हिंद जय भारत


आज़ादी का मतलब क्या था, पूछो उन दीवानों से
जान लगाकर दी आज़ादी, उन गोरे शैतानों से।

ना डूबते सूरज के, जी रहे थे गोरे अभिमानों से
दूर किया वीर सपूतों ने, गोरों को इन अरमानों से।

आज़ादी के नारों से, राष्ट्रीयता के तीर कमानों से
मार भगाया फिरंगियों को, जंग के मैदानों से।

दिया लोकतंत्र हमें सुसज्जित, राष्ट्रवाद के पैमानों से
कर्तव्य हमारा कृतज्ञ रहें हम, करें उन्हें सुशोभित सम्मानों से।

आज़ादी का मतलब क्या था ,पूछो उन दीवानों से
जान लगाकर दी आज़ादी, उन गोरे शैतानों से।।


स्वतंत्र 🖋️💌
*•—–उन शूरवीरों की गाथाएं
क्या जीवन में हो धरे हुए ?
प्रेम वही है तुम में ?
जो शूरवीरों में हैं भरे हुए ?
खुद की मातृ-सा प्रेम
भारत मां से भी हो किए हुए ?
*•—–प्रेम साकार किये वही
जो है मातृभूमि को माँ सा पूजे हुए
हम देख तस्वीर मात्र,
आहें भरकर रह जाते हैं
सोचो विधवा,गर्भवती,उस मां-बाप के आंसू
हृदय छलनी नहीं कर जाते हैं ?
*•—–स्वतंत्र होंगे तब, जब हम
देश को खंजर ना घोपे
पाषाण प्रहार से सब
रक्त रंजित न हो रहे होते
•*—–सुरक्षित करने इक टुकड़ा मात्र
जीवन न्योछावर करते हैं
जवान, किसान मात्र हैं वो
खून-पसीनों से जो,भारत को हैं तरते -जया श्री 💌


सारे जहाँ से सच्चा
मेरा मुल्क सबसे अच्छा।
यहा ना कोई,जाती-पाती का कलह
हिंदू-मुस्लिम रहते,भाई-भाई की तरह।।

हुई थी सालो पहले, परतंत्र की लढाई
ना जाने कितनो ने,जिंदगी डाव पे लगाई।
और ना जाने, उस दिन कितनी माये रोई
तब जाके भारत को,आज़ादी मिल पाई।।

चलो आज सभी-मिलकर, नमन करे उन्हें,
जिन्होंने तिरंगे के खातिर, अपना सब कुछ लुटाया,
तभी जाके अपना तिरंगा,शान से लहराया।।
‘कवी-हर्ष’


हंसते – हंसते जिसने दी ,अपनी खुशियों की कुर्बानी थीं
क्या खूब लड़ी मर्दानी ,वो तो हिन्दुस्तानी नारी थीं

जग से लड़कर ,आगे बढ़कर ,
जिसने अपनी लिखी कहानी थीं ,
क्या खूब लड़ी मर्दानी ,वो तो हिन्दुस्तानी नारी थीं

सबकी सुनकर ,मन की करनी , जिसने ठानी थी
क्या खूब लड़ी मर्दानी ,वो तो हिन्दुस्तानी नारी थीं

अपनी पहचान बनाकर , इतिहास रचने की कसम
,हर श्रण,जिसने खाई थीं ,
क्या खूब लड़ी मर्दानी ,वो तो हिन्दुस्तानी नारी थीं

खुदके हाथो से जिसने ,
आज़ादी के भय ,की बेड़ियां तोड़ी थीं
क्या खूब लड़ी मर्दानी ,वो तो हिन्दुस्तानी नारी थीं

कैद के अंधेरों में , जिसने आज़ादी की माशाल जलाई थीं
अरे ! क्या खूब लड़ी मर्दानी , वो तो हिन्दुस्तानी नारी थीं ।


Independence Day Quotes in Hindi

Happy Independence Day Latest Quotes, Status, Thoughts in Hindi

जब समय बदलता है तो अश्रु बदलते हैं
जब सामर्थ्य बदलता है तो शत्रु बदलते हैं
और क्या सुबूत लेगी दुनिया बदलते भारत की
जब बात मैदान-ए- जंग की हो तो चीन जैसे शेर
…..मिट्टी के ढेर निकलते हैं


झूठ, ईर्ष्या और हिन्दू-मुसलमान,
अभी देश में चल रहा काफी है,
आज़ादी दिवस मना रहे हो ?
पर आजादी तो अभी बाकी है…


गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
की बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।


लुटेरा है अगर आजाद तो अपमान सबका है,
लुटी है एक बेटी तो लुटा सम्मान सबका है,
बनो इंसान पहले छोड़ कर तुम बात मजहब की,
लड़ो मिलकर दरिंदों से ये हिंदुस्तान सबका है। ??

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है,
मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं! ??


मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूं,
यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफन मेरा, बस यही अरमान रखता हूं.


औकात ना हो तिरंगें को संभालने की तो खरीदना नहीं
सम्मान देकर 15 को 16 को ज़मीन पर फेकना नहीं
जनहित में जारी ….. जय हिंद।


कैसी होती थी तब इस सरज़मिन की हवाएं..
लोरी नहीं सुनाती थी तब_
आज़ादी का पाठ पढ़ाती थी बच्चों को माँए..


जीस सपने के खातिर मा ने अपने बेटे
और बहनों अपने भाई खोए
वो सपना पूरा हुआ भी तो
लोगो के साथ देश के भी टुकड़े हुए ।


देशभक्ति का नशा चढ़ने लगा है,
तिरंगा प्रोफ़ाइल pic बनने लगा है.


दो घड़ी के लिए ही सही
वो अपने घर तो आया था
मां की आंखों में वही समाया था
बच्चे की मुस्कान देख पाया था
पत्नी को सीने से लगाया था
वो एक सैनिक था साहब
घर से ज्यादा वक़्त उसने सरहद पे बिताया था


महीना शुरू हो चूका है आजादी का ,
और हम है कि
अपनी बर्बादी की वजह ही नही भूल नही पा रहे है!


क्य़ा गुमाँ रहा होगा उसे ,
जब उसने..
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
.. लिखा होगा!


किसी के पास वो तिरंगे वाली DP हो तो लगा लो जरा…
सुना है.. देशभक्ति दिखाने वाली तारीख आ रही है…


अपनी धरती अपने देश के लिए जान नही देनी चाहिए..
बल्कि
धरती देश बचाने के लिए जान लेनी चाहिए..


वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो।
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो..


दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!


शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।


आजाद भारत के लाल है हम,
आज शहीदों को सलाम करते है,
युवा देश की शान है हम,
अखंड भारत का संकल्प करते है”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top