Independence Day Greetings in Hindi

Get Best Independence Day Greetings, Wishes, Quotes, Messages, Status, Images in Hindi

Independence Day Greetings in Hindi
Independence Day Greetings in Hindi

न हरे में हिन्दू,
न केसरिया में मुसलमान चाहिए,
एक तिरंगे के नीचे सारा हिन्दुस्तान चाहिए।
Happy Independence Day


Happy Independence Day Messages in Hindi
Happy Independence Day Messages in Hindi

खुशियों का शमां है छाया
आजादी का दिन है आया
एक साथ दो खुशियां लाया
आजादी संग रक्षा भी लाया
Happy Independence Day


संस्कार और संस्कृति की जो धरती है
ऐसे भारत को मैंने जाना है,
विविधता में एकता है
भाई भाई हर हिंदू हर मुसलमान है
ऐसे भारत को ही आज़ाद मैंने माना है…


Happy Independence Day Wishes Quotes in Hindi
Happy Independence Day Wishes Quotes in Hindi

मजहब कुछ भी हो
भारत में रहते हैं
देश का नमक खाया है
हम हिंदुस्तानी हैं।।

भारत नाम के आशिक है
इस सरजमीं के निवासी हैं
भारत देश हमारा है
हम हिंदुस्तानी हैं।।

झंडे का सम्मान करते हैं
देश का सम्मान भी करना है
जर्रे जर्रे में देश का लहू है
हम हिंदुस्तानी हैं।।

मिट्टी का बना ये जिस्म
इसी जमीन की रवानी है
तुझ पर कुर्बान मेरी जान
हम हिंदुस्तानी हैं।।

आजादी की खुशी तो पूरी है
पर यह दास्तान अधूरी है
मजहब की दूरी मिटानी है
हम हिंदुस्तानी हैं।।

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर🇮🇳
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर😊
जय हिन्द जय भारत ❤ वंदेमातरम 🙏


Independence Day Quotes in Hindi

आजादी के हर एक पन्ने पर आंसु और ख़ून की गाथा है
अंग्रजों से हमने सिर्फ अपनी जमीन आजाद करवायी है
विदेशी कम्पनी और समान से अब भी हमारा नाता है।।


आसमान में उड़ने को चाहे एक पतंगा रहने दो,
भाईचारे की बहती गंगा बहती है तो बहने दो,
बातें मुझसे कर न सको पर दिलो का दंगा रहने दो,
चाहे मेरा ज़िस्म जला दो, दिल मे तिरंगा रहने दो।
Happy Independence Day


Independence Day Wishes in Hindi Status
Independence Day Wishes in Hindi Status

आपको और आपके पूरे परिवार को
मेरी तरफ से
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।


यही है इश्क़ सच्चा और इसको जान लिख देना।
वतन से प्यार करना है मेरा ईमान लिख देना।
मेरी ख़्वाहिश है, जब पाऊँ शहादत मुल्क़ पर अपने।
तिरंगे में लिपट कर उसपे हिंदुस्तान लिख देना।
HAPPY INDEPENDENCE DAY


मैं 15 अगस्त को तिरंगा तो लगा सकता हूँ
पर एक पेड़ नहीं लगा सकता..

मैं फौजी की मौत पर रो तो सकता हूँ
पर उसके बेटे की ज़िम्मेदारी नहीं ले सकता..

मैं दूसरे देशो को अच्छा तो कह सकता हूँ
पर अपना देश साफ नहीं कर सकता…

मैं सरकार से मदद की गुहार तो लगा सकता हूँ
पर आत्मनिर्भर नहीं बन सकता…

मैं भारतीय हूँ साहब!!
सरकार की कमी तो देख सकता हूँ
पर खुद को नहीं सुधार सकता…


अभी भी क़ैद है वही पुराने ख्यालो में
पी रहे है नफरत भर भर प्यालों में।
उलझ गये है छोटी सोच के जालो में।
अभी आज़ादी आई कहा हैं।
अभी आज़ादी आई कहा हैं।
🤔 😊 🇮🇳


बस इतनी सी मरुवत्त कि गुज़ारिश करी थीं,
मौत से हमने ये सिफ़ारिश करी थी,
कर ले फ़ना मुझे भी उस रूह में,
जो मुल्क की आज़ादी के लियें क़ुर्बां हो चली थीं।


खुशी इस कदर मनाओ काश्मीर में तिरंगा लहराने की..
..खुशी इस कदर मनाओ काश्मीर में तिरंगा लहराने की,
नापाक की काबिलियत भी ना रह सके हाथ फैलाने की।
खुद की बेज्जती करवा के क्या लेगा जमाने की।


भगवा, हरा, सफेद क्यों आपस में लड़ते लड़ाई हैं?
सबका खून बहा है बराबर,तब जा कर आजादी आयी है!!


तिरंगा शान से लहराने के लिए,
इस भारत माँ के वीर सपूतों ने,
मिट्टी के कण-कण पर रक्ताभिषेक किया है।

यह आजादी हमारे शहीदों की शहादत का परिणाम है,
वो तिरंगा इस अखंड भारत का अभिमान है।

भारत माँ की पुकार पर उसके बेटों ने वो दहाड़ लगाई थी,
अंग्रेज़ तौबा कर के भागे थे मेरे देश से तब गोरों की शामत आई थी।

जो अहिंसा का परिणाम और असंख्य कुर्बानीओ की शान है,
जो विरांगनाओ का बलिदान और वीर सपूतों की शहादत का मान है।
हिंदुस्तान की ऐसी आजादी पर हर हिंदुस्तानी को गुमान है।

स्वातंत्र्य दिवस की आप सभी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं 🙏🙏🙏

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top