
IIN Student1:
भाई आज कॉलेज बंक करें!
.
.
IIN Student2:
हाँ.. चल अपना फ़ोन बंद कर देते हैं..!!
———————————————————–
IIN Student1:
Bhai Aaj College Bunk Karien?
.
.
IIN Student2:
Haan.. Chal Apna Phone Band Kar Dete Hain..!!
टीचर – बताओ 1869 में क्या हुआ था?,
बंटी – जी, महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) का जन्म,
टीचर – शाबाश बैठ जाओ,
टीचर पप्पू से – 1872 में क्या हुआ?
पप्पू – गाँधी जी 3 साल के हो गए 🙂
बैठूँ क्या 🙂 🙂
कभी गौर किया…
.
.
गर्ल कालेज़ के पास ऐसा कोई बोर्ड नही होता
जिसके ऊपर लिखा हो
“धीरे चलीऐ आगे कालेज़ है”
क्युंकि
सबको पता है यहां सब साले धीरे ही चलेंगे!
पप्पू ऑफिस में लेट पहुँचा,
बॉस – कहाँ थे अब तक?
पप्पू – जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस – शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
पप्पू – ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना,
बॉस बेहोश 🙂 😉
कुछ लोगो की ज़िन्दगी में बस दो ही मक़सद
होते हैं…
पहला बी.टेक करना….
.
.
.
.
दूसरा उसके बाद अपने पहचान में किसी को
भी बी.टेक करने से रोकना…