
हमारी जिन्दगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं,
जिनके साथ कितना भी झगडा हो,
पर उसे छोड़ना बहुत मुश्किल होता है!!
Humari Zindagi Mein Kuch Log Aise Bhi Hote Hain,
Jinke Sath Kitna Bhi Jhagda Ho,
Par Use Chhodna Bahut Muskeel Hota Hai!
कहते हैं, रिश्ते नशा बन जाते हैं,
कोई कहता है, रिश्ते सजा बन जाते हैं,
पर रिश्ते निभाओ सच्चे दिल से तो,
वे रिश्ते ”जीने की बजह” बन जाते हैं!

अपने वो नहीं होते जो सिर्फ तस्वीरों में
साथ खड़े होते हैं बल्कि अपने वो होते हैं
जो तकलीफों में साथ खड़े होते हैं!
रिश्तें वो बड़े नहीं होते जो जन्म से जुडे़ होते हैं,
रिश्तें वो बड़े होते हैं जो दिल से जुड़े होते हैं।!

किसी घर में एक साथ रहना
परिवार नहीं कहलाता…
बल्कि एक साथ जीना
एक दूसरे को समझना और
एक दूसरे की परवाह करना
परिवार कहलाता है!
Also Read This
परिवार को भी वही व्यक्ति चुभता है! Parivar Family Quotes in Hindi
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नहीं है! Family Ghar Parivar Quotes in Hindi
Attitude status