
कल उस लड़के को
 चौराहे पर पिटते देखा था, जिसका स्टेटस था…
 हम वहां खड़े होते हैं, जहाँ मेटर बड़े होते हैं!

शादी के बाद लोगों को समझ आता है की
 क्यों हीरो-हीरोइन के मिलने के बाद
 मूवी खत्म हो जाती है!

जहाँ इज्जत ना मिले
 वहाँ कभी जाना नहीं चाहिए
 -चाणक्य
 भाड़ में जाये चाणक्य के उपदेश,
 क्या बंदा शाम को अपने घर भी न जाये
 – शादीशुदा आदमी!

डॉक्टर (मरीज से)- जानते हो मैं बचपन में
 चाहता था कि मैं बड़ा होकर डाकू बनूं
 मरीज- (डॉक्टर का बिल देखते हुये)
 बहुत खुशकिस्मत है आप, वरना
 आजकल किसके सपने पूरे होते हैं!

बाप ने देखा कि बेटा जींस का बटन टांक रहा है,
 बाप:- बेटा, हमने तुम्हारी शादी कराई,
 बहू घर आ गई… फिर भी तुम अपनी पैंट का
 बटन खुद ही टांक रहे हो…
 बेटा:- पापा आप गलत सोच रहे हैं,
 यह जींस उसी की है!
दो औरतों को 20 साल की सजा मिली,
 20 साल तक जेल में एक ही कमरे में रहने के बाद
 दोनों ने रिहा होने पे कहा,
 चल बहन बाकी बातें फोन पर करते हैं!
बाकी सब तो ठीक है,
 मगर ये लड़कियों के मोजे में,
 अलग से अंगूठा क्यों लगाया जाता है?
 ये कौन सी सुविधा है,
 जिससे हम पुरुषों को वंचित रखा जा रहा है!
शादीशुदा व्यक्ति हमेशा
 बीवी को मनाता है,
 लेकिन जब वह खुद रूठ जाता है
 तो बीवी एक ही बात कहती है,
 ”मिल गई होगी कोई दूसरी”
पत्नी:- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को
 बीच में क्यों लाते हो?
 जो बोलना हो सीधा मुझे बोला करो
 पति:- देखो जब टीवी में कोई खराबी आती है,
 तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है,
 गाली तो कंपनी वाले ही खाते है ना!
खून की स्याही से लिख रहा था तेरा नाम,
 मच्छर आकर कान में बोला:-
 ”भाई फालतू है तो हमें ही पिला दे”
आजकल लोग दुआ में कम,
 चुगली में ज्यादा याद रखते हैं!
हमारे गांव में बनी सब्जी में जो
 पानी बचा रहता है 😋 उसे ये
 बड़े शहरों में सूप कहते है 😂😂
 
  
		 
		 
		 
		