
दो हाथ से हम पचास लोगों को नहीं मार सकते
पर…
दो हाथ जोड़कर हम करोड़ों लोगों का दिल जीत सकते हैं!
Do Hath Se Hum 50 Logo Ko Nahi Mar Sakte!
Par…
2 Hath Jodkar Hum Karodon Logo Ka Dil Jeet Sakte Hai…!!
इसका हैँ रंग रूप यहीं
इसको जीवन कहते हैं
कभी हसी आ जाती हैं कभी
ये आंसू कहते हैं
दुःख सुख का ये संगम हैं
कोई भी परेशानी वास्तव में उतनी बड़ी
नही होती… जितना हम उसे बार-बार
सोचकर बना देते है..!!
अच्छा हे की रिश्तो का कब्रिस्तान नहीं होता,
वरना जमीन कम पड़ जाती।
जो लोग अपनी गलतीयाँ स्वयं नही मानते
परिस्थितिया उनसे मनवा लेती है।😑😑🤔
जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा…
निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।