Hum Bhartiyon Ke Abhari Hai ~ Albert Einstein Quotes on India

Albert Einstein Quotes on India in Hindi
Albert Einstein Quotes on India in Hindi

हम भारतीयों के आभारी है
जिन्होने हमें गिनना सिखाया
जिसके बिना किसी भी तरह की
वैज्ञानिक खोज नहीं हो पाती…!! ~ अल्बर्ट आइन्स्टीन

Hum Bhartiyon Ke Abhari Hai,
Jinhone Humein Ginna Sikhaya,
Jiske Bina Kisi Bhi Tarah Ki,
Vaigyanik Khoj Nahi Ho Pati…!! ~ Albert Einstein


जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है,
उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता.


जब आप एक अच्छी लड़की के साथ बैठे हों
तो एक घंटा एक सेकंड के समान लगता है.
जब आप धधकते अंगारे पर बैठे हों तो
एक सेकंड एक घंटे के समान लगता है.
यही सापेक्षता है.


हर कोई जीनियस है.
लेकिन अगर आप एक मछली को
उसके पेड़ पे चढ़ने की काबिलियत के हिसाब से
आंकेंगे तो वो पूरी उम्र यही सोच कर जियेगी कि वो मूर्ख है.


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top