हम भारतीयों के आभारी है
जिन्होने हमें गिनना सिखाया
जिसके बिना किसी भी तरह की
वैज्ञानिक खोज नहीं हो पाती…!! ~ अल्बर्ट आइन्स्टीन
Hum Bhartiyon Ke Abhari Hai,
Jinhone Humein Ginna Sikhaya,
Jiske Bina Kisi Bhi Tarah Ki,
Vaigyanik Khoj Nahi Ho Pati…!! ~ Albert Einstein
जो छोटी-छोटी बातों में सच को गंभीरता से नहीं लेता है,
उस पर बड़े मसलों में भी भरोसा नहीं किया जा सकता.
जब आप एक अच्छी लड़की के साथ बैठे हों
तो एक घंटा एक सेकंड के समान लगता है.
जब आप धधकते अंगारे पर बैठे हों तो
एक सेकंड एक घंटे के समान लगता है.
यही सापेक्षता है.
हर कोई जीनियस है.
लेकिन अगर आप एक मछली को
उसके पेड़ पे चढ़ने की काबिलियत के हिसाब से
आंकेंगे तो वो पूरी उम्र यही सोच कर जियेगी कि वो मूर्ख है.