Get Happy Holi Quotes, Shayari, Thoughts in Hindi for Lovers, You Can Download Happy Holi Images Free and Share With Your Love
हवाओं में रंगों की खुशबू,
और गूल भी गुलजार है,
इस फागुन का क्या कहना,
हर तरफ फैला सिर्फ प्यार है।
इस बार होली पे
तुम्हारी खुशबू मेरे साथ होनी चाहिए
ये होली दिल से खेलेंगे गुलाल से नहीं
तुम मेरे साथ हो या नहीं
इससे फर्क क्या पड़ता है
तुम्हारा ख्याल ही मेरे लिए बहुत है…
रंग है,भंग है, होली का उमंग है
नया साल, नया हाल, नवल तरंग है
तेरे होठों की छुअन से खिला अंग-अंग है
और कोई तमन्ना नहीं जब तू मेरे संग है
Happy Holi My Love!
चलो ना आज रंगों की बौछार में हम भी भीग जाते है,
इस मचलते- मस्तमौला सावन को अपने घर ले आते है!!
रंगों की फुहार और पिया के प्रेम संग होली मनाते है,
कृष्ण और राधा के प्रेम की यादों मे डूब अपने रुठे प्यार को मनाते है !!
भांग की मस्ती मे गुम हो सारे गम भुला सबको खुशी से गले लगाते है!!
होलिका की पवित्र अग्नि मे दहन कर अपनी सारी बुराईयां, स्वच्छ मन अपनाते है!!
गोकुल की गलियों मे घूमते उस कृष्ण की भक्ति मे लीन हो जाते है!!
चलो ना हम भी होली मनाते है!!
होली आ रही है…
रंगो से नहीं रंग बदलने वालो से डरो…
रंगो में रंगने का दिन आ रहा है
मैं तो पहले से ही तेरे रंग में रंग चुकी हुँ
अब मन तेरे संग गुलाल में रंगने का है
फुरसत मिले तो चले आना मुझे गुलाल से रंगने के लिए
फुरसत मिले तो चले आओ अब
देखो ना रंग में रंगने का दिन भी करीब है!!
अलग सी होगी इस बार की होली,
प्यार के रंग में महसूस करूंगा की तुम मेरी हो.ली।
पाओगी खुद को मेरे आगोश में तुम,
मन से कहोगी, तुम्हारे मन की सब हो.ली।।
मुझपे गिरते हैं हर रोज तेरी यादों के गुब्बारे…
मैं नहीं मानता साल में होली एक बार होती है..!!
सुना हैं तुम्हारा रंग जिसे लगा हैं
आज तक नहीं उतरा
कुछ वैसा ही रंग
मुझे भी लगा देना!
कई होली आई और चली गयी
ये होली तुम जरा अपने रंग मे रंग देना
दुनिया की रंगो मे वो बात नहीं …
रंग घूल के हवाओं में,
समा रंगीन कर गया,
फागुन का मस्त महीना,
मुझे हसीन कर गया।
ये रंगों का त्योहार है,
इसे तुम भूल मत जाना।
गर कोई रंग लगाये,
तो तुम फुल मत जाना।
देखना इस बार होली पर
में तुम्हारे गालों पर रंग लगाकर,
दिल का रंग चुरा लूंगा!….
❤️🌸😍
ख्वाहिशें मचल उठी हैं दिल में,
बसंत की बहार है.
चाहत दिलदार की है,
आगे होली का त्यौहार है.
🥀”प्रेम-रंग रंगीन फुहारें
सजनी-देह से टकराए
नीले,पीले,हरे रंग से
तन-मन देखो खिल जाए
रंग पात पे,रंग डाल पे
धरा रंग से रंगी हुई
भीगी-भीगी बलखाती सी
सजनी लाज से लाल भई
रंगो से भीगे ये तन हैं
और प्रेम से भीगे मन
जग ये रंग में रंगा हुआ पर
दोनों प्रेम में हैं मगन”🥀
(प्रेम❤️रंग)
प्रेम का रंग लगा दो, मोहे प्रीत का रंग चड़ा दो
अंग अंग मोरा डूबा जाए, शर्म हया सब छुटा जाए
जोगन मैं तो बन गई तेरी, अब तो जोग चढ़ा दो
प्रेम का रंग लगा दो…….
दूर न जाओ मुझसे सजना, लेकर जाओ अपने अंगना,
केसरिया रंग से मेरे बालम मेरी मांग सजा दो
प्रेम का रंग लगा दो…….
हर क्षण बिते सालों जैसे, अपने मन को संभालू कैसे
पल भर की दूरी लागे ऐसे, मुझसे बिछड़ गई मैं ही जैसे
इन लम्हों में इस दूरी को, साजन अब तो मिटा दो
प्रेम का रंग लगा दो…..
होली आए रे होली आए रे,
देवर भाभी होली खेले,
लाल गुलाल उड़ाये,
फूलो की खुशबु मै रंग जो देवर लगाए,
ऐसा रंग लगाना देवर जो सालों साल ना छुटे,
होली आए रे, होली आए रे,
जीजा साली होली खेले,
लाल गुलाल उड़ाये,
फूलो की खुशबु मै जीजा ऐसा रंग लगाना,
ऐसा रंग लगाना जीजा जो ना देखे कोई,
तुमसे इज्जत ज्यादा प्यारी,
तुम पे साली पड़ी है भारी,
होली आए रे , होली आए रे,
नंद भाभी जो होली खेले,
लाल गुलाल उड़ाये,
ऐसी फूलो की खुशबु मै,
पिचकारी ऐसे मारना ,
नन्दईया जो ना भीगे चोली,
होली आए रे होली आए रे,
मिया बीवी होली खेले लाल गुलाल उड़ाये,
ऐसा रंग लगाना पिया,
जो ना टूटे डोर,
होली आए रे, होली आए रे!
Also View This