
ऊपर वाले ने फिर फरमाया हैं😌
कि इस ब्लैक एंड वाइट जिंदगी को😵
कलरफुल बनाने का समय आया है💞💗
एक ही बात सिखता हूं मैं रंगो से,
अगर निखरना है तो बिखरना जरूरी है।
इस होली रंग के साथ खेलें 😍
पर अपना रंग ना बदलें।।🤣

इंतजार रंगो के त्योहार का वो भी कर रहे है
जो हर रोज हर बात पर रंग बदलते रहते है

आपसे विनती है मेरी,
होली होश-ओ-हवास में मनाएं।
मेरे और मेरी पूरी परिवार की ओर से,
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
कोई ज्ञानी हो,
तो उत्तर मिले, मेरे सवाल को l
क्यूँ कहीं गुलाल तरसे गाल को ?
क्यूँ कहीं गाल तरसे गुलाल को ?

कुछ ऐसी हुआ करती थी हमारे समय की होली ।।
वो नीले पुते दांत, गुलाबी रंगे हाथ, एक हाथ में पिचकारी,
दूजे में रंगो से भरे गुब्बारे🎈, तर बतर गीले कपड़े,
मिरगान लगे चेहरे और गलियों में दौड़ लगाते हम।।😍
हमारी Skin पक्के रंगों से कभी खराब नहीं होती थी,
हम तो वो अजूबे बच्चे थे जो खुद ही रंग लगा लिया करते थे 😀
क्योंकि तब होली, होली हुआ करती थी, रंगो की होली….
फोटो वाली नही.. असली हुड़दंग वाली होली ❤️❤️

होली का आया मौसम है
रंगो को दोष देना क्यूँ
जब खुद हो खुद से इतने रुठे
तो लोगों पे इल्ज़ाम लगाना क्यूँ
अरे रंग भी हमें बहुत कुछ सीखा देते हैं
गौर से देखिये जनाब
यूँ बिखरकर हर किसी के चेहरे पे निखरकर
लोगों को खुश रहने की वजह दे जाते हैं ।

प्यारे मुस्लिम भाइयों से अनुरोध है की
होली के अवसर पर अगर आपका दोस्त मदन
आप पर रंग डाल दे तो आप उसे बुरा ना माने,
आप अपने दोस्त मदन को होली की मुबारकबाद दे
और आगे बढ़ जाएं क्योंकि आप उस प्यारे नबी को मानने वाले हैं
जिस पर रोज कूड़ा फेंकने वाली औरत ने
एक दिन कूड़ा नहीं फेंका तो आप उसकी खैरियत लेने घर पहुंच गए थे।

होली आ गयी पर
क्या कभी तुम्हे
घर की याद न सताये
फर्ज निभाते निभाते
देश पर जान लुटाते हो
त्यौहार निकल जाते है सुने सुने
न तुम्हारा काम ख़तम होता है
और न ही तुम आते हो
#army🇮🇳

Also View This
20 Best Happy Holi Messages Wishes in English
हाेली के 20 चुनिंदा शुभकामना संदेश Happy Holi Wishes in Hindi Status