होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी!!

Happy Holi Latest Wishes in Hindi for Facebook
Happy Holi Latest Wishes in Hindi for Facebook

होली के दिन ये मुलाकात याद रहेगी
रंगो की ये बरसात याद रहेगी
आपको मिले रंगीन दुनियां ऐसी
हमेषा ये मेरी दुआ रहेगी!

Holi Ke Din Ye Mulaqaat Yaad Rahegi,
Rango Ki Ye Barsaat Yaad Rahegi,
Aapko Mile Rangeen Duniya Aise
Humesha Ye Meri Dua Rahegi!
**Happy Holi**


शहरों में अब गौरैया के बाग नहीं होते हैं
नए जमाने के गानों में राग नहीं होते हैं
किसको मिलने की फुरसत है त्योहारों के नाम पर
होली में अब कपड़ों पर वो दाग नहीं होते हैं।


जो ख़ुशीयाँ को समेट लाए वो संग अच्छे हैं
जो अपनो को करीब लाए वो रंग पक्के हैं !!


रंगीन हुए जा रहे हैं ख़यालात सारे
बहार फागुन की दस्तक दे रही है ….


#Happy_holi
बरसों तलक तेरे गालों पर
अबीर गुलाल हमनें लगाये थे।
मांग में सिंदूर कोई और लगा गया।


पुरानी होली का थोड़ा गुलाल रक्खा है,
तुम्हारा इश्क़ हमने यूँ सम्हाल रक्खा है,


बुलाती हैं मगर
जाने का नहीं
चुपचाप केमिकल
ओर मोबाइल वाली
होली खेलते रहेंगे


Is Holi Tum Meri Ban jana
Main Tumhra Ho Jaunga
Krenge kuch Ishq Ese
Ki Tum RADHA Ban Jana
Main kRISHAN bun junga


तेरी मोहब्बत का रंग चढ़ा था फरवरी में..लो
अब रंगो में रंगने का महीना मार्च भी आ रहा…💖


रक़ीब के लगाना गुलाल और
उसी से होली गुलज़ार करना,
बहुत टूट चुका हूँ मैं अब,
इस बार न मेरा इंतज़ार करना….


बसन्त ऋतु के आगमन पर
होली आयी है
सूखे पड़े वृक्षों में हरियाली छायी है
रंग बिरंगे फूल खिले हैं
खुशहाली आयी है
बसंत ऋतु के आगमन पर होली आयी है
लाल गुलाबी हरे पीले
फूल खिले हैं डालों पर
गुनगुन करती मधुमखियाँ
घूम रही है चारों और
दुल्हन जैसी सजी हुई है
प्यारी धरती खिली हुई है
मानव मन के भीतर भी एक आशा छायी है
बसन्त ऋतु के आगमन पर होली आयी है
सनसनाती मृदु हवा भी
संदेश दे रही है
बस अब बाद इसके ग्रीष्म ऋतु का आगाज कर रही है
सुन्दर न्यारे मौसम से
अभिलाषा मन में आयी है
बसन्त ऋतु के आगमन में होली आयी है।
(अनिल सजवाण)


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top