View Very Funny Holi Celebration Images and Jokes in Hindi. You Can Also Download Holi Funny Cartoon Pictures for Whatsapp, Instagram and Facebook Status Update.

मोहे रंग दे….

लड़कियाँ सोचती है कि
इस होली में मैं कुछ ऐसी दिखूंगी
पर होता कुछ और ही है!

मॉफ करना, दोस्त हम मार्डन लोग,
होली पिचकारी से नहीं SMS से खेलते हैं!


बेलन नहीं टू इन वन पिचकारी है,
सिर्फ रंग ही नहीं छोड़ती,
पति की ठुकाई में भी काम आती है!
होली पर इतने भी
पुराने कपड़े मत पहन लेना कि
कोई रंग लगाने की बजाय
रोटी देकर चला जाय!
होली सबसे सस्ता त्यौहार है,
पुराने कपड़े, 5 का रंग,
10 की भंग, मस्ती में झुमो अपनों के संग!
ऊपर से गिरा बम,
फरवरी माह खत्म,
धरती से निकला आलू,
हो गया फागुन चालू
चूहा निकला बिल से
हैप्पी होली दिल से!
दारू का खुशबू, बियर की मिठास,
गांजे की रोटी, चरस का साग,
भांग के पकौड़े और बिल्स का प्यार,
लो आ गया फिर नशेडि़यों का त्यौहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

भविष्य में लोग इतने व्यस्त हो जायेंगे कि,
खुद जाने की बजाये कूरियर सर्विस से
अपने दोस्तों और रिश्तेदारों पर रंग डलवायेंगे!
यह रंग आपके दोस्त
मनीष ने भिजवाया था,
यहां साइन कर दीजिए

होली आ रही है,
पानी पर ज्ञान देने वालों को
पहले ही बता देता हूँ,
हम उसी पानी से होली खेलेंगे,
जो ठंड में ना नहाकर बचाया था!

मुझे किसी तरह के रंगों की ज़रूरत नहीं!
लोग तो मेरी बात सुनकर ही लाल पीले हो जाते हैं!
हैप्पी होली