मान लीजिये आप
बस में 10 सवारियों के साथ सफर कर रहें हैं,
पहले स्टैंड पर 2 उतरी और 4 सवारी चढ़ी
दूसरे स्टैण्ड पर 5 उतरी और 2 सवारियां चढ़ी
अगले स्टैण्ड पर 2 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी
बस यह बताना है कि अब
बस में कुल कितनी सवारियां सफर कर रहीं हैं।
ऐसी कौन सी चीज है
जिसे जितना खींचो
वह उतना ही छोटी होती जाती है ?
जवाब:- सिगरेट
वह क्या है जो
वर्ष में एक बार
और रविवार में दो बार आता है ?
जवाब:- ‘व ‘ अक्षर
इस पिक्चर में कितने मास्क हैं ?
इस चित्र में कितने मास्क है
देखिये अपनी चील की नज़रों से
तो चलिए शुरू करते हैं।
11