Hauslon Se Udaan Hoti Hai ~ Motivational Shayari

Hausla Success Motivational Shayari in Hindi
Hausla Success Motivational Shayari in Hindi

मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है!!
पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है!!

Manzil Unhi Ko Milti Hai,
Jinke Sapnon Mein Jaan Hoti Hai…!!
Pankh Se Kuch Nahi Hota,
Hauslon Se Udaan Hoti Hai…!! ~ Motivational Shayari


वक्त के हाथों मजबूर होते देखा है ।
हमने खुद को, तुमसे दूर होते देखा है ।
क्या तोड़ेगा ? तेरा जाना, मेरे हौसलों को,
मैने पहले भी कई बार, सपनों को चूर होते देखा है ।।


जिंदगी कितने जतन कर रही है तोड़ने के
पर हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे।


रास्ते चाहे कितने भी लंबे क्यों ना हो ,
मगर हौसलो के पंख उन्हे एक दिन पार करके चले ही जाते हैं।


जज्बातों में जिनके कुछ पाने की जान होती है ,
उन्हीं हौसलों की दुनिया में पहचान होती है ।


करने से ही होगा
तेरे डरने से नहीं होगा,
आगे बढ़ते रहने से ही होगा
हार मान के थमने से नहीं होगा
तू दिखा हिम्मत
उसकी है तुझपे रहमत,
तू अब कर तो सही आगाज़
हौसलों को तेरे मिलेगी परवाज़…


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top