
हॅंसना और हॅंसाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है
जब ईश्वर ने हम लोगों को यह गुण दिया है
तो फिर हॅंसने में हम कंजूसी क्यों करते है?
Hasna Aur Hasana
Ek Chunauti Purn Kariya Hai
Jab Iswaar Ne Hum Logo Ko
Yah Gun Diya Hai…
To Phir Hasne Main Hum,
Kanjoosi Kyun Karte Hai?
व्यर्थ की बातो को नहीं अब सुनना है,
सिर्फ खुशियों को बुनना है,
खुशियाँ ही इस सम्पूर्ण जीवन का सार है,
बिन खुशियों जीवन निर्रथक है,बेकार है,
तभी तो कही सुखी रोटी से चहकता परिवार है,
कही भरी है, थाली तब भी खाने की टेबल पे शांत परिवार है,
खुशियों से कही हल्का हुआ बोझ तो कही,
बिन इसके बोझिल हो गया जीवन का भार है,
खुशियाँ ही जीवन का सार हैं,
यही प्यार हैं, यही प्यार हैं.
खुश वो नहीं,
जिसके पास हर चीज सबसे बेहतर है!
खुश वो है,
जो अपने पास की हर चीज को बेहतर अपना लेता है!😊😊😊
Barson baad khush hokar
muskurane ka dill horha hai…..