हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देख है माॅं को…
उसके चेहरे पे न कभी थकावट देखी…
न ममता में कभी मिलावट देखी!!
Har Rishte Main Milawat Dekhi,
Kacche Rangon Ki Sazawat Dekhi,
Lekin Salo Saal Dekha Hai Maa Ko…
Uske Chehre Pe Na Kabhi Dhakawat Dekhi
Na Mamata Mein Kabhi Milawat Dekhi!!
Happy Mother’s Day!!
आँखों में नमी,
पर होंठों पे मुस्कुराहट वो रखती है
हमारी हर इक चीज़ का ख़याल वो रखती है
उसका दर्द हम समझ जाये न कहीं
खुशियों का नक़ाब लगाये वो घूमा करती है…
माँ!
आपको पुकारने में तो एक मिनट भी नही लगता,
फिऱ क्यों हर शब्द कम पड़ जाते है
आपकी अहमियत समझाने के लिये।
माँ! सभी कहते है की
मेरी सूरत बिल्कुल आप जैसी है,
लेकिन माँ! मैं चाहती हूं कि,
मेरी सिर्फ सूरत ही नही बल्कि,
सीरत भी आपके जैसी ही हो।
माँ वो लफ़्ज़ है जो ग़म के वक़्त
सबसे पहले ज़ुबान पर आता है
और ख़ुशी के वक़्त सबसे आख़िर में
माँ वो लफ़्ज़ है जिसे बोल ग़म कम
और ख़ुशी बढ़ सी जाती है
शायद इसीलिए
कविता दिवस पर लिखी थीं कविताएं
बचाए थे शब्द जोड़ी थीं संवेदनाएं
आज जल दिवस पर बस यही प्रार्थना है
शेष रहे पानी आंखों में
कल परसों मम्मी पापा दिवस होगा
मनाया जा सकेगा वो भी
गर वृद्धाश्रम की भीड़ में इज़ाफ़ा न हो
सब कुछ खोकर मनाते रहेंगे दिवस,
डायनासॉर के अवशेष पाकर भी
शायद इतना ही सीख पाए हम.
Values do adore her,
Muses do admire her beauty
Verses do love to spell her
Poetries always feel unfinished
Between defining her!!!
It’s Mom’s Magic To play the tricks well
So as to spread the word of bliss…..
She never complaints,
She never fail to spread
smile even when there’s hard time!!!
Love is the verb of she,
For the reason this noun
always balance $even wonders Of world,
Yes she’s miss perfect,
One who’s high on spirit!!!!
Her sweet touch, forehead kiss
Spells the magic of love
soothing to the crying heart!
HAPPY MOTHER’s DAY…❤