
हर हीरा चमकदार नहीं होता,
हर समंदर गहरा नहीं होता…
दोस्तो जरा संभल कर प्यार करना,
हर खूबसूरत चेहरा वफादार नहीं होता…
Har Heera Chamakdar Nahi Hota,
Har Samandar Gahra Nahi Hota…
Doston Jara Samhal Kar Pyar Karna,
Har Khubsoorat Chehra Wafadar Nahi Hota 🙁
मेरी बर्बादी का इल्जाम ना आता तुझ पर जाना
उस शाम गली में गर मैं तुझसे ना टकराया होता
जख्म मिलते तुझे भी अगर इश्क़ में मेरी ही तरह
अश्क़-ए-लहू कुछ तेरी आँखों ने भी बहाया होता।
बहुत तलाश किया पर कहीं गुम हो गए वो…
ढूंढने की कोशिश की पर नहीं मिले वो,
मेने तो वफ़ाई की लेकिन.. उसके प्यार में शायद खोट था…
इसलिए तो किसी और के बाहों में खो गए वो।
और कोई तकलीफ दे
तो गुस्सा आता है पर,
जब कोई अपना तकलीफ दे
तो रोना आता है।😒
इरादा तो नहीं था किसी के
दिल को दुखाने का,
मोहब्ब्त तो सच्ची कि मगर
हालात के आगे मजबूर हो गए…
खैर अब ज़रिया किसे बनाएं इश्क में मिले
दर्द को छुपाने का।