
हर बेटी के भाग्य में पिता होता है,
पर हर पिता के भाग्य में, बेटी नही होती…!!
Har Beti Ke Bhagya Main Pita Hota Hai,
Par Har Pita Ke Bhagya Main, Beti Nahi Hoti…!!
इतना तू परेशान ना हो
तेरे जनाजे पर झूठे आंसू
गिराने वालों की कमी नहीं होगी।
मैं तेरी गर्मी से जल नहीं सज-संवर रहा हूं।
लुटा दे सारी तपिश मेरे ही ऊपर
तेरे तपिश से मैं और निखर रहा हूं ।
कौन कहता है नशा सिर्फ मयखाने में बिकता है।
एक बार इन अल्फाजों से दिल लगा कर तो देखो।
“हर छोटा बदलाव बड़ी सफलता का हिस्सा होता है।”
जितना आपको है,हारना आपको ही है,
करना आपको है और भुगतना भी आपको ही है.
तो फिर दूसरों से डरना किस बात का…