Download Free Happy Tulsi Vivah Wishes in Hindi Greetings Shayari Quotes for Facebook, Whatsapp, Instagram Status Update

आप सदा तुलसी की भांति
पवित्र और लाभकारी रहें।
तुलसी विवाह की आपको
बधाइयाँ और शुभकामना
“नारायण से मांग रही
एक यही वरदान।
वरण करें मेरा प्रभु
जीवन संगिनी समान।”
तुलसी के यह वचन सुन
बिहसि गए भगवान।
लक्ष्मी के अतिरिक्त नहीं
विष्णु के कोई वाम।
क्रुद्ध वृंदा ने दिया
पत्थर होने का शाप।
रूप बन गया विष्णु का
शालिग्राम हुए नाथ।
यही श्री शालिग्राम जी
तुलसी के हुए नाथ।
जहां विराजे तुलसी जी
वहां रहें ये साथ।

मंडप सजा है, अब तुलसी विवाह रचाएंगे,
आप भी होना शामिल, हम सब मिलकर
तुलसी का विवाह कराएंगे.
तुलसी विवाह की शुभकामनाएं!

दीवारों पर दीयों की माला होगी
सबसे सुन्दर वो नज़ारा होगा,
हर आँगन में तुलसी माँ विराजेगी
और माँ तुलसी का विवाह होगा।
तुलसी एक औरत थी
पतिव्रता नारी की मूरत थी
तप का था उसे इतना ज्ञान
भगवान को देना पड़ा वरदान
घर -घर पूजी जाती है
बिन तुलसी ना कोई पूजा होती है ।।

Also View This