Post Contents
Get Best Happy Rose Day Wishes in Hindi, Rose Day Status, Quotes, Greetings in Hindi Language, You Can Update Your Facebook, Whatsapp Status with This Beautiful Messages and SMS, Boyfriend / Girlfriend Rose Day Status in Hindi
Happy Rose Day Hindi Status
गुलाब हूँ मैं, प्यार का प्रतीक हूँ मैं,
खिलता हूँ सबके दिलों में,
औऱ जब मुरझाता हूँ मैं,
तब अपनी महक छोड़ जाता हूँ मैं ,
हाँ गुलाब हूँ मैं,
Happy Rose Day Sweetheart
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाए मुझ पे किसी का हक़ नहीं
हैप्पी रोज डे
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
एक खूबसूरत गुलाब
….._.;_’.-._
…{`–..-.’_,}
.{;..\,__…-’/}
.{ ..’-`.._;..-’;
….`’–.._..-’
……..,–\\..,-”- .
……..`-..\(..’-…\
सिर्फ आपके लिए..
Happy Rose Day…
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज Rose Day है और
मेरे Rose का पता ही नहीं,
हर Rose से गुज़ारिश है..
कि हर रोज़ दुआ करना,
कि मेरा Rose किसी रोज़ मुझे मिल जाये ♥️
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
वो तो खुद एक गुलाब है,
भला किसी और के हाथों में कैसे थमा दे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
ख़ुश है तो गुलाब,
दुख में भी गुलाब।
तेरे आने में गुलाब,
फिर तेरे चले जाने में भी गुलाब।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Happy Rose Day,
I wished her, while gifting her a rose.
‘C’mon. Everyone does this.
Do something different na.
So, I gifted her a Cauliflower.
We aren’t together since that day.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
खुशबू से खुशनुमा तुम आज भी होते होगें
जब भी मेरे प्यार की निशानी “गुलाब” को
तुम अपनी डायरी में महकता देखते होगें
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
“ROSE Day” to chla gya.
Par,
Zindagi se “FOOL Day”
khatam hi nahi ho rha..
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
बनकर मुस्कुराना जिंदगी,
मुस्कुरा के ग़म भुलाना जिंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशियाँ मनाना भी जिंदगी…
Happy Rose Day
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
रख लिये हैं मैंने सारे के सारे सम्भाल कर
जो भी मिले गुलाब कल मुझको थाल भर
आज कितनी ख़ुशहूँ कुछ कह नहीं सकती
बस और मुझसे ज़्यादा तू मत सवाल कर
एक फ़ूल तूने क्या दिया ऐसा लगा मुझे
हाथों पे रख दिया हो कलेजा निकाल कर!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Red rose says:- I love you
White rose says:- My feelings are pure
Yellow rose says:- You bring joy to my life and Let’s be friends
Pink rose says:- I like you
Orange rose says:- I am proud of you
Peach rose says:- Thank you and I sympathize with you
Lavender rose says:- I am enchanted by you
Blue rose says:- You seem like an unattainable dream
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं ,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं ,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का ,
तेरे सिवाए मुझपर किसी का हक्क नहीं।
Happy Rose Day
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज भी करती है..
वो किताब जिसमें,
मैंने इसे दबा के रखा था..!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
तिशन-लब को और क्या आब चाहिये ,
मयकश को बस ज़रा सी शराब चाहिये।
आज लिखी जायेगी मुझ पर इक ग़ज़ल ,
शायर को सिर्फ कलमो- क़िताब चाहिये।
आज रोज़ डे है ज़रा मौके को तू समझ ,
मुझको तेरे हाथों से एक गुलाब चाहिए।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Meaning of Rose :
R- Rare
O- Ones
S- Supporting
E- Entire life
ये कलमकारों का शहर है मियां
यहाँ इश्क़ में गुलाब नहीं दिल दिया जाता है
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन मेरी ज़िन्दगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम
Happy Rose Day
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
हाथ में गुलाब लिये, कल रात वो आयी थी
खोला जब दरवाजा मैंने, बस उसकी परछाई थी
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
‘Happy Rose Day, Honey!!,’
‘Cactus..!!
Where is my rose?,’
‘Since I hadn’t found your imperfections,
So I got this instead.’
That morning her cheeks were more red than rose.
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज उसके ही हाथो मे उसकी छवि है ,
वो गुलाब सी कोमल और सुगंधित है!!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
Rose Day aah raha hain….
pahle hi Kahate Ho ….
Agar kisine mujhe rose dena h to
shubha shubha de dena ..
kyun ki Bad me mujhe
sare fool bikree karni hai 😜😜😜🙈🙈
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
आज वो उन सूखे गुलाबो को देख रही होगी…
अपने इश्क़ की महक बो उन गुलाबो में टटोल रही होगी..
सीने से लगा उन गुलाबो को अश्को से वो उन्हें सींच रही होगी..
शायद उन सूखे गुलाबो को वो देख रही होगी..।।
फ़िर एक गुलाब के सहारे
किस्मत आशिकों की तय होगी,
उम्रभर के लिए फ़िर एक कहानी
कैद होगी; हंसेगा कोई तो किसी
की हंसी के किस्सों की चर्चा फ़िर
सरेबाज़ार होगी, कोई गुलाब पहुंचेगा
माशूका की जुल्फों तक तो किसी की
महक किताबों में ही तह होगी,
मुक्कमल हो खिलेगा इश्क़ किसी का
तो किसी के तकियों की फ़िर नम सतह होगी।
मोहब्बत तो सिर्फ एक इत्तेफाक है,
ये तो दो दिलों की मुलाकात है,
मोहब्बत ये नहीं देखती कि दिन है या रात है,
इसमें तो सिर्फ वफादारी और जज़्बात है –
Happy Rose Day
Our love is
As beautiful as rose
Happy rose day ❤
आदत बरकरार है अब भी अधूरा छोड़ जाने की
उन्होंने कुछ गुलाब भेजे हैं हमें कांटे निकाल के
– सुप्रिया मिश्रा
गुलाब बेचने वाले बहुत थे कल बाजार में,
वो बहाने ढूंढती रही और मैं हिम्मत।
अगर आज गुलाब की बददुआ
से रब राज़ी हो गया तो,
अपनी कसम
आप सब के मोहब्बत के लिये ये अच्छा नहीं होगा|
Rose
Is not just
A flower …
It’s an emotion
Made with love and
Care ……🌹🌹🌹🌹🌹
Happy rose day
आज ये दिन बहुत सता रहा है मुझे ..
तेरे हाथो में होता था मेरे नाम का गुलाब ये याद दिला रहा है मुझे ..
अब मेरे हाथो में तेरा हाथ नही ..
अब गुलाब में कांटो का साथ नही है..
तुम हो तो गयी हो किसी और की पर तेरे नाम का ..
गुलाब आज भी मेरे हाथ है..
चाहे तु आज किसी और के साथ है..।।
पूरे शहर से एक ख़ुशबू सी आती है,
मेरे सूखे गुलाबों वाली
किताब खोली है शायद किसी ने
मैने सोचा,
गुलाब अगर असली दूँ तो कुछ देर मे मुरझा जाएगा
और नकली दूँ तो वो महक कहाँ,
करूँ तो आख़िर क्या!
वो बोले, “बहुत परेशान लग रहा है गुलाब मेरा”
This is how a beautiful rose was Gifted.
हाथों में लेकर
गुलाब आए हैं
दूर रहकर भी हम
तुम्हारे साए हैं
क्यों न करें
इजहार-ए-मोहब्बत
दर्द सारे जो
तुमने चुराए हैं!
गुलाब एक है मगर उसकी ख़ुशबुएँ हज़ार।
बिल्कुल वैसे ही, जैसे प्यार।
अपनी गुलाबी दास्तान लिखें।
खुद टूट कर भी, औरों को रिझाया है मैंने
हुआ हश्र मेरा हूबहू किसी “गुलाब” जैसा
गुलाब दे भी दूं गर उसे,
तो फायदा नहीं,
किताबें नहीं पसंद उसे,
और दिल में मेरे अलावा
किसी के लिए जगह नहीं।
गर फेंक ही देना है आखिर
मेरे गुलाबों को उसे,
तो गुलाब के पौधों से
उसके बच्चे छीन लेना,
मुझे मंजूर नहीं।
तेरे बिना देखा हो कभी…
ऎसा मेरे पास कोई ख्वाब नही है….
गुलाब दूँ तो कैसे तुझे ऐ मेरे गुलाब…
जब तेरे सिवा मेरे पास कोई और गुलाब नही है!
गुलाब हो या गुलाल,
गिरफ्त हो बाहों की या गोरी के गोरे-२ गाल..
ये ‘ग’ वाकई कमाल है,
पैगाम पहुँचाने में और फिर मोहब्बत निभाने में…!!
“HAPPY ROSE DAY!”,
they both wished each other simultaneously.
But the irony was,
Her love signified the petals
while his love signified the thorns.
कभी कर न सकेंगे
कभी लौटना न हमारी ज़िंदगी मे दुबारा
तुमपे उस तरह अब मर न सकेंगे।
बड़े ही नाजुक से पली हो तुम,
इसलिए तोह गुलाब की कली हो तुम
जिसे मिलने की बेकरारी सताए,
दिल में आने वाली खलबली हो तुम
Happy Rose Day
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹