मेरे प्यारे वतन,
मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूं,
तेरे लिए कुछ कर नहीं पाता,
लेकिन तू सलामत रहे,
ये ईश्वर से दुआ करता हूं,
कभी मौका मिलेगा,
तो पीछे नहीं हटूंगा,
तेरी खातिर दुश्मन से जरूर लड़ूंगा|
कुछ करके दिखाना है
हम भी किसी से कम नहीं
दुनियां को बताना है!
Happy Republic Day
What is Republic?
To be grateful that we are independent
To be grateful that we are Indian
To be grateful to live in a democratic country
To be grateful of the fact that
we live in a diversified country
where every one is equal
To be grateful that today women
are given all the privileges
and are successful in very field
“Proud to be an Indian”
“भ्रष्टाचार, बेईमानी, रिश्वतखोरी को मिटाना हैं !
नया भारत बनाना हैं !
जातिवाद और अमीर – गरीब का भेद मिटाकर सबको गले लगाना हैं !
रूढ़िवादी कुरीतियों को तोड़कर
एक नई सोच के साथ कदम बढ़ाना हैं !
रंग – रूप और लिंगभेद को मिटाकर
हर लड़की को समान अधिकार और प्यार देना हैं !
हर इंसान को शिक्षित और सभ्य बनाना हैं !
इस देश का परचम फिर से लहराना हैं !
एक नया, उज्ज्वल और विकसित भारत बनाना हैं !!”
🇮🇳🇮🇳🌹जय हिन्द🌹🇮🇳🇮🇳
भारत के हर कोने मे हमे ये संदेश पहुँचाना है।
पढ़ा लिखा हो हर इंसान हमे एसा देश बनाना है ।…
सभी महान लोग कहते हैं कि-
“नया भारत बनाना है।
इसे ‘सोने की चिड़िया’
नहीं,
‘सोने का शेर’ बनाना है।।
इसके लिये
पहले खुद को फिर बाद में
सबको जगाना है।।
क्योंकि
जितना-जितना हर गण जागता जाता है,
उतना-उतना भारत नया बनता जाता है…”
धन्यवाद
ये नव संकल्प हमारा है
शिक्षा का दीप जले
घर-घर अभियान चलाना है
देश जगे, देश बढ़े
जन-जन तक संदेश पहुंचना है
अब न कोई भूख से मरे
न कोई किसान सूली चढ़े
सिर्फ़ आशातीत विकास नहीं
जीवन के मूल्यों को भी अपनाना है
नया भारत बनाना है।
जहाँ महिलाएं बेखौ़फ रहें।
जहाँ कोई गरीब न हो।
जहाँ बाल मजदूरी ना हो।
जहाँ कोई जाति-वाद ना हो।
जहाँ केवल खुशहाली ही खुशहाली हो।
कलाम साहब का सपना पूरा करना है
वो सोने की चिड़िया फिर चहकनी चाहिए
वो दूध घी की नदियां फिर बहनी चाहिए ।।
सीमा पर लोग मरते हैं
वो ख़ुशनसीब अमर हो जाते हैं
मेरी बदकिस्मती है ये
हम आम ज़िन्दगी जिए चले जाते हैं ।
भारत की सोई किस्मत को फिर से आज जगाना है,
उठ जाओ तुम वीर धरा के भारत नया बनाना है
करना तुम भले ही मन की,पर गीत आव्हान के गाना तुम
स्वर हो स्वराज में जिनके , उन्नति से ताल मिलना तुम
दूर कर तम घोर घटा का ,एक नया सवेरा लाना है
उठ जाओ तुम वीर धरा के भारत नया बनाना है
देश के वीरों बिसराई आज़ादी की तुम पहचान करो
बिंदिया कुमकुम और रोली का न बार बार तुम ध्यान करो
भारत माँ के पावन अंचल के हरदम तुम सम्मान करो
और आर्यवृत के गौरव शिखरों पर हरदम तुम अभिमान करो
अज्ञानता के सागर में तुमको पतवारे ज्ञान चलना है
उठ जाओ तुम वीर धरा के भारत नया बनाना है!
Republic Day Quotes in Hindi
थूक कर धरती पे,
जो कहता था
“इस देश का कुछ नहीं हो सकता”,
सुना है दो रुपये का झंडा खरीद के
वो देशभक्त हो गया है ।।
लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं !!
#RepublicDay 🇮🇳🇮🇳
कल जो जज्बा था देश के लिये
उसे बनाये रखना यारो
ये जज्बा जो कम हुआ तो
देश फिर से गुलाम हो जायेगा
गणतंत्र की पावन ये बेला
कुछ कर हमें दिखलाना है,
स्वाधीनता की कूची से
भारत नया बनाना है ।
एक भारत श्रेष्ठ भारत,
गीत गुनगुनाना है,
स्वच्छ ,स्वस्थ,अजेय भारत
मिसाल यह दिखलाना है।
ज्ञान से विज्ञान से
अपने विविध साहित्य से
भारत का मान बढ़ाना है,
परिवेश से संस्कार से,
एक ही आवाज़ से,
हिंदी राष्ट्र भाषा बनाना है।।
देश बदलने के लिए
अपनी फितरत बदलिए
Profile Pic. नहीं..
Happy Republic Day
देशभक्ति से भी मुकदमा हो गया है साहब ।
ये भी अब तारीखों पर मिलती है ।।
मेरा देश महान है
हमको कोई कुछ भी बोले, हमको बस ये गुमान है,
मैं कितना भी बदनाम हूँ, मेरा देश महान है…
सफ़ेद खादी पे दाग है काले,
राम-राम कर पर्दा डाले,
आड़ धर्म की लेकर हमलोग,
नोट की खातिर वोट संभाले,
सच भले कंगाल हो, झूठ बड़ा धनवान है,
मैं कितना बदनाम हूँ, मेरा देश महान है…
धूर्त पड़ा है नशे में युवा,
हर कोई नीचा नंगा हुवा,
जात धर्म के नाम पे हरदम,
इस वतन में दंगा हुवा,
लाज शर्म सब भूले हम है, और पश्चिम का गुणगान है,
मैं कितना बदनाम हूँ, मेरा देश महान है…
लूट-फ़रेब का धंधा करते,
पत्थर-मुर्दा पूजने वाले,
अब तो सब विलुप्त हो गये,
क्या इंसानियत के रखवाले,
मुँह दबाकर इक बेटी का, करते हरकत हैवान है,
मैं कितना बदनाम हूँ, मेरा देश महान है…
भ्रष्ट पड़े हैं अफ़सर बाबू,
कालाधन बिस्तर में दाबू,
फुटपाथ पर सोया जन है,
हाय गरीबी इनके काबू,
बेईमान की वाहवाही, और ईमानदारों का अपमान है,
मैं कितना बदनाम हूँ, मेरा देश महान है…
स्वदेश की निंदा करने वाले,
खोलो अपने दिमाग के ताले,
देश भले महान ना हुवा हो,
अब तो इसका सम्मान बचा लें,
देश की प्रगति के नाते, निसार होते वीर-जवान है,
मैं कितना बदनाम हूँ, मेरा देश महान है…
प्रजा की सत्ता और प्रजा को ही दुःख,
ऐसे देश को प्रजासत्ताक दिन मुबारक।
मनाया पर्व भारत का तिरंगे को भी लहराया
वतन की शान वाले गीत को भी जोश से गाया
निवेदन एक ये करता हूँ जनता देश की सुन लें
उठा लेना तिरंगा जो धरा पर हो गिरा पाया
क्या धर्म क्या मजब क्या जाती क्या पंथ
सब आकर मिलते है यहाँ
जहाँ झंडा तिरंगा लहरा रहा हमारा
HAPPY REPUBLIC DAY 🇮🇳
चंद दिनो मे से
आज था वो एक दिन जो था इस देश के नाम
फिर भी नहीं सुनने को मिली
बधाइया इस देश के नाम
अगर था भी किसी की ज़ुबान पे कुछ
तो थी बस शिकायते इस देश के नाम
तुम इंसान हो गर तो वतन के काम आ जाओगे
गर हिन्दू या मुसलमान हो तो बेवज़ह मर जाओगे
Read This Also
Patriotic Gantantra Diwas Republic Day Wishes in Hindi Status